2019 में बड़े पर्दे पर दिखेंगी 17 फ्रैश जोड़ियां

Views : 4703  |  0 minutes read
fresh jodies of 2019

बॉलीवुड के लिए साल 2018 काफी सक्सेसफुल रहा। पिछले साल बॉक्स ऑफिस का जो ग्राफ रहा, उसने ये साफ जाहिर कर दिया कि अब फिल्मों में कोई बड़ा स्टार नहीं बल्कि कंटेंट ही किंग होता है। वहीं इस साल भी कई फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं, जिनसे दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। खास बात यह है कि इस बार फिल्मों में आपको कई फ्रैश जोड़ियां देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं कौनसी हैं वो नई जोड़ियां जो पहली बार ​स्क्रीन शेयर करने वाली हैं :

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह :

ranveer_alia

आलिया और रणवीर को आप कई टीवी कमर्शियल्स में तो देख चुके होंगें, मगर अब जल्द ही दोनों एक शानदार फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है ‘गली बॉस’। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया जा चुका है,जिसे दर्शकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन :

kartik and kriti

बॉलीवुड के चॉकलेट हीरो कार्तिक जल्द ही एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ फिल्म ‘लुका छिपी’ में नज़र आने वाले हैं। हाल ही में दोनों का पहला लुक भी सामने आया था।

सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर :

sonchiriya

सुशांत और भूमि जल्द ही फिल्म ‘सोनचिरैया’ में साथ नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म का ट्रेलर भी हाल ही में रिलीज़ किया गया था, जिसे दर्शकों की काफी सराहना मिली है।

शाहिद कपूर और कियारा आडवानी :

shahid kiara

शाहिद और कियारा की कैमेस्ट्री हम सभी ने उर्वशी गाने में देखी थी। अब जल्द ही दोनों फिल्म ‘कबीर सिंह’ में भी साथ नज़र आने वाले हैं। फिल्म के सैट से कुठ तस्वीरें भी हाल ही में सामने आई थी, जिसमें दोनों फिल्म का एक सीन शूट करते हुए नज़र आ रहे थे।

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ :

tiger and hrithik

टाइगर हमेशा से ही ऋतिक को अपना आइडियल मानते आए हैं और अब दोनों साथ में एक फिल्म में भी नज़र आने वाले हैं। जिसमें दोनों के शानदार डांसिंग मूव्स देखने को मिलेंगें।

रनबीर कपूर और आलिया भट्ट :

Brahmastra

रनबीर और आलिया के प्यार के चर्चे तो आपने कई बार सुने होंगें। अब जल्द ही दोनों फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ नज़र आने वाले हैं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी खास किरदार में नज़र आएंगें।

ये जोड़ियां भी आएंगी नज़र :

इमरान हाशमी और श्रेया धन्वन्तिरी — ‘चीट इंडिया’

सुशांत सिंह राजपूर और जैकेलीन फर्नांडिस — ‘ड्राइव’

अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा — ‘केसरी’

प्रभास और श्रद्धा कपूर — साहो

टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया — ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’

अर्जुन कपूर और अमृता पूरी — ‘इंडियाज़ मोस्ट वांटेड’

ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुत — सुपर 30

सोनम कपूर और दुलकेर सलमान — द ज़ोया फैक्टर

सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर — छिछोरे

राजकुमार राव और मॉनी रॉय — मेड इन चाइना

अर्जुन कपूर और कृति सेनन — पानीपत

COMMENT