लोकसभा 2019: चौथे चरण में बीजेपी और कांग्रेस के बीच महामुकाबला!

Views : 3026  |  0 minutes read

आज नौ राज्यों में फैली 72 सीटों पर 2019 लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान हो रहा है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच यह बड़े मुकाबले की शुरूआत कही जा रही है। यह चरण राजस्थान में 13 सीटों और मध्य प्रदेश में छह सीटों के साथ काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि भाजपा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस से कुछ महीने पहले ही हार गई थी।

नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस ने 2014 में इन 72 सीटों में से 56 सीटों पर कब्जा किया था। हिंदी हार्टलैंड क्षेत्र के लिए मतदान इस चरण में होने हैं।

उत्तर प्रदेश में 13 सीटों के लिए सोमवार को मतदान शुरू हुआ, मध्य प्रदेश और ओडिशा में छह-छह, महाराष्ट्र में 17, पश्चिम बंगाल में आठ, बिहार में पांच, झारखंड में तीन और जम्मू और कश्मीर में अनंतनाग सीट का एक हिस्सा है जहां पर बहुत सारे चरणों में चुनाव होना है।

सोमवार को मतदान के योग्य कुल मतदाता 12.82 करोड़ से अधिक है, जो 961 उम्मीदवारों के भाग्य को सील करने के लिए अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करेंगे। नौ राज्यों में 1.4 लाख से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चरण में महाराष्ट्र से अधिकतम उम्मीदवारों की संख्या देखी जाएगी जहां 323 उम्मीदवार सिर्फ 17 सीटों के लिए मैदान में हैं।

सोमवार को महाराष्ट्र के साथ ही ओडिशा में एक साथ विधानसभा और लोकसभा चुनावों के मतदान की समाप्ति होगी जो चार चरणों के चुनावों में देखा गया था।
देखा जाए तो चौथे चरण की इन सीटों पर कांग्रेस पहले से बेहतर नजर आ रही है वहीं बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती है कि वो 2014 जैसा ही प्रदर्शन कर सके।

अगर स्टेट वाइज देखा जाए तो इस फेज में कांग्रेस को लगभग हर राज्य में बढ़ोतरी मिलती दिख रही है। कई सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के सहयोगी भी मैदान में है।
बीजेपी के साथ खड़ी है बिहार की जेडीयू और एलजेपी। इसी तरह महाराष्ट्र में बीजेपी उम्मीद कर रही है कि शिव सेना कुछ कमाल कर सके।

वहीं कांग्रेस को उम्मीद है कि बिहार में आरजेडी और आरएलएसपी और झारखंड की पलामू सीट पर आरजेडी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। महाराष्ट्र की बात करें तो एनसीपी कांग्रेस के साथ खड़ी है। बात अगर यूपी की करें तो एसपी-बीएसपी उसकी सहयोगी तो नहीं हैं लेकिन वह उम्मीद करेगी कि यह गठबंधन मध्य यूपी में बीजेपी के आंकड़े को कम करने में कामयाब रहे।

COMMENT