बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने हाल में अपने मुंबई स्थित घर में मात्र 34 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली थी। उनकी अचानक हुई इस मौत पर उनके फैंस, परिवार और दोस्तों को विश्वास नहीं हो रहा है। वहीं, सुशांत सिंह राजपूत की मौत का कई लोगों को गहरा सदमा लगा है। मीडिया की जानकारी के अनुसार, उनके आत्महत्या करने के बाद से अब तक देशभर में चार किशोरों ने भी अपनी ज़िंदगी खत्म ली है।
यूपी, बिहार और अंडमान एंड निकोबार में युवाओं ने किया सुसाइड
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार की रहने वाली 15 साल की एक लड़की ने 17 जून को अंडमान और निकोबार में आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद डिप्रेशन में चली गई थी। लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। इस मामले में अंडमान एंड निकोबार के डीजीपी दिपेंद्र पाठक ने कहा, ‘हां यह सच है कि एक 15 साल की लड़की अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर पढ़कर डिप्रेशन में चली गई और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने आगे कहा, मैं सभी युवाओं से कहना चाहूंगा कि वह इस तरह का कोई भी ख़तरनाक कदम न उठाए, देश को आपकी जरूरत है।’
आपको बता दें कि इससे पहले पटना की रहने वाली एक लड़की भी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की ख़बर सुनकर डिप्रेशन में चली गई और उसने भी आत्महत्या कर ली थी। वहीं, उत्तर प्रदेश के बरेली में भी 10वीं क्लास की एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया।
Read More: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि
इनके अलावा बिहार के नालंदा में 10 साल के एक बच्चे ने सुशांत के निधन की ख़बर सुनकर खुद की ज़िंदगी को खत्म कर लिया। हाल में 14 जून को तेजी से पॉपुलर हो रहे बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली, जिसके बाद से देशभर में शोक का माहौल है।