Fossil ग्रुप के 6 ब्रांड्स की 7 नई स्मार्टवॉच हुई भारत में लांच, जानिए क्या है फीचर्स और कीमत

Views : 2795  |  0 minutes read
Fossil-smartwatch

ग्लोबल लाइफस्टाइल एक्सेसरीज के मामले में दिग्गज कम्पनी Fossil ग्रुप ने नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान अपने 6 ब्रांड्स की 7 नई टचस्क्रीन स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च की हैं। इन स्मार्टवॉच की शुरुआती कीमत 19,995 रुपये बताई जा रही है। अगर आप भी स्मार्टवॉचेज के शौकीन हैं, तो आइए आपको बताते हैं कि किस ब्रांड की कौनसी खास वॉच आपके लिए मार्केट में आ रही है :

1. Fossil ब्रांड की Gen 4 Smartwatch Venture HR और Explorist HR
2. Skagen की Falster 2
3. Michael Kors की Access Runway
4. Emporio Armani की Connected
5. Armani Exchange की A|X Armani Exchange Connected
6. Diesel की Diesel Full Guard

launch event

इनके खास फीचर्स की अगर बात करें तो फॉसिल ग्रुप की इन नई स्मार्टवॉच में गूगल Wear OS दिए गए हैं, जो कि क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन Wear 2100 पर चलते हैं। इनमें टचस्क्रीन डिजिटल डिस्प्ले, ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी, वायरलेस सिंकिंग और मैग्नेटिक चार्जिंग जैसे फीचर्स भी आपको मिलने वाले हैं। ये नई स्मार्टवॉच iOS 9.3 से ऊपर और एंड्रॉयड 4.4 से ऊपर चलने वाले स्मार्टफोन्स के साथ कॉम्पैटिबल हैं।

साथ ही इन स्मार्टवॉच में कंपनी के दावे के मुताबिक लंबी बैटरी भी मिलने वाली है। हालांकि इनमें बजट स्मार्टफोन्स के लिए डिजाइन किए गए गो एडिशन का सपोर्ट नहीं मिलेगा। इनके अलावा इन स्मार्टवॉच में हार्ट रेट सेंसर, GPS, एक्सीलिरोमीटर, जायरोस्कोप, एंबियंट लाइट और माइक्रोफोन जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। ये सभी स्मार्टवॉच ATM 3 रेटेड यानी वाटर रेसिस्टेंट हैं। ग्राहक इन्हें अमेजन से खरीद सकते हैं।

Fossil-smartwatch

इनकी कीमतों की बात करें तो Fossil की स्मार्टवॉच की कीमत 19,995 रुपये और 21,995 रुपये के बीच है। वहीं Skagen वॉच की कीमत 19,995 रुपये से शुरू है। Michael Kors Access Runway की कीमत 21,995, Emporio Armani Connected की 25,995, A|X Armani exchange Connected की 22,495 और Diesel Full Guard की कीमत 24,995 रुपये से शुरू है।

COMMENT