दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टेस्ट से लिया संन्यास, ये है आगे की योजना

Views : 3141  |  3 minutes read
Faf-du-Plessis-Test-Retires

दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। दिलचस्प बात ये है कि आज ही के दिन यानि ठीक एक साल पहले फाफ डुप्लेसिस ने दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट और टी-20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। जानकारी के अनुसार, 36 साल के डुप्लेसिस ने टेस्ट के अलावा बाकी के दो फॉर्मेट में ज्यादा ध्यान देने के लिए यह बड़ा फैसला लिया। वर्ष 2021 और 2022 दोनों ही साल में आईसीसी टी-20 विश्व कप होने हैं। अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डुप्लेसिस का मानना है कि अभी उनके भीतर काफी टी-20 क्रिकेट बचा है।

यह वक्त एक नए अध्याय के लिए बिलकुल सही

फाफ डुप्लेसिस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फैसले के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, ‘मेरा दिल साफ है और यह वक्त एक नए अध्याय के लिए बिलकुल सही है। यह हम सभी के लिए मुश्किलों से लड़कर आगे बढ़ने वाला साल रहा। कभी अनिश्चितता भी रही, लेकिन इससे कई पहलुओं को लेकर मेरी स्पष्ट राय बनी। खेल के सभी प्रारूपों में देश का प्रतिनिधित्व करना सम्मान है, लेकिन अब मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का समय आ गया है।’

सौ से ज्यादा मुकाबलों में संभाली टीम की कमान

फाफ डुप्लेसिस के बतौर कप्तान और कॅरियर की बात करें तो उन्होंने टेस्ट, वन-डे और टी-20 तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 112 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया और 69 मैच में टीम को जीत दिलाई थी। उनकी कप्तानी में खेले गए पिछले आठ टेस्ट मैचों में से सात में अफ्रीकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के लिए डुप्लेसिस ने 69 टेस्ट में 40 की औसत से 4,163 रन बनाए, जिसमें 10 शतक और 21 अर्धशतक भी उनके नाम दर्ज है। साल 2020 के दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ 199 रन की पारी उनका टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर है।

Read More: भारत के ऋषभ पंत बने आईसीसी के पहले ‘महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’

बता दें कि डुप्लेसिस ने नवंबर 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका टीम के टेस्ट और टी-20 कप्तान का पद छोड़ दिया। फाफ डुप्लेसिस ने वर्ष 2016 में एबी डिविलियर्स से यह जिम्मा संभाला था। जानकारी के मुताबिक, डुप्लेसिस इस महीने के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलू श्रृंखला से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की योजना थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है।

COMMENT