दिल्ली डिप्टी सीएम सिसोदिया का पूर्व ओएसडी गिरफ्तार, विपक्ष ने बोला हमला

Views : 3012  |  3 minutes read

दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पूर्व ओएसडी को दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। इधर चुनाव से पहले हुई इस बडी कार्यवाही से आम आदमी पार्टी की छवि को बडा झटका लग सकता है और विपक्षी पार्टियों ने भी ‘आप’ पर हमला बोल दिया है।

यह है पूरा मामला-

मिली जानकारी के अनुसार गोपाल कृष्ण माधव नाम का यह अधिकारी 2015 में उप मुख्यमंत्री सिसोदिया का ओएसडी नियुक्त हुआ था और अभी जीएसटी कलेक्शन का काम देख रहा था। केंद्रीय जांच एजेंसी की एक टीम ने माधव को जीएसटी से जुडे एक मामले को रफादफा करने के एवज में 2 लाख रुपए लेते हुए पकडा है।

गिरफ्तारी पर मनीष सिसोदिया ने दी प्रतिक्रिया-

इधर ओएसडी की गिरफ्तारी पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सिसोदिया ने ट्वीट कर आरोपी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि जो भी रिश्वत लेता है उसे तुरंत पकड़ा जाना चाहिए।

भाजपा ने बोला हमला-

इस मामले की मीडिया में खबर लगते ही भाजपा ने दिल्ली सरकार और आप पार्टी पर जमकर हमला किया है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर आरोप लगाते हुए कहा कि ओएसडी मनीष सिसोदिया के लिए घूस लेता पकड़ा गया और अब पता चला है कि दिल्ली सरकार ने लोकपाल नियुक्त क्यों नहीं किया।

चुनाव से पहले ‘आप’ पार्टी की छवि को झटका-

दिल्ली चुनाव से ठीक दो दिन पहले ही आप पार्टी की सरकार में भ्रष्ट्राचार मामले में अधिकारी की गिरफ्तारी से आप की छवि को एक बडा झटका लगा है और विपक्ष को भी आसानी से एक मुद्दा मिल गया है जिससे चुनाव में आप पार्टी को काफी नुकसान हो सकता है।

Read More: अपने जीवन के 56 साल में केजरीवाल जैसा झूठा इंसान नहीं देखा: अमित शाह

सिसोदिया की भूमिका नहीं आई सामने
इधर सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में अभी तक इस मामले में उपमुख्यमंत्री सिसोदिया की भूमिका सामने नहीं आई है व जांच चल रही है। 

 

 

COMMENT