पूर्व आईपीएस अन्नामलाई कुप्पूसामी ने ज्वॉइन की भाजपा, पीएम मोदी के रहे हैं मुरीद

Views : 4712  |  3 minutes read
Former-IPS-Annamalai-Kuppusamy

कर्नाटक कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी अन्नामलाई कुप्पूसामी ने मंगलवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। अन्नामलाई ने भाजपा महासचिव व कर्नाटक व तमिलनाडू के प्रभारी पी मुरलीधर राव, तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष एल मुरूगन और पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा की मौजूदगी में भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। आपको बता दें कि तमिलनाडु मूल के अन्नामलाई कुप्पूसामी को एक बेहद ईमानदार, बहादुर और साफ-सुथरी छवि वाला अफसर माना जाता है।

पिछले साल मई में पुलिस सेवा से दिया था त्याग पत्र

कर्नाटक में नौ वर्षों तक विभिन्न पदों पर कार्य करने के बाद अन्नामलाई कुप्पूसामी ने पिछले साल मई महीने में पुलिस सेवा से त्याग पत्र दे दिया था। उस वक्त वह दक्षिण बेंगलुरू के पुलिस उपायुक्त थे। तमिलनाडु के करूर में जन्मे 2011 बैच के इस पूर्व आईपीएस अधिकारी के कर्नाटक के उडुपी जिले के कारकला के सहायक पुलिस अधीक्षक और उडुपी व चिकमंगलूर के पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यकाल को याद किया जाता है।

अन्नामलाई ने सदस्यता ग्रहण करने के बाद भाजपा अध्यक्ष नड्डा से मुलाकात की

भाजपा महासचिव पी मुरलीधर राव ने पार्टी में उनका स्वागत करते हुए कहा कि वे कृषक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनकी पृष्ठभूमि बहुत अच्छी रही है। उन्होंने इंजीनियरिंग करने के बाद प्रबंधन की पढ़ाई की और फिर आईपीएस के लिए चुने गए। राव ने कहा कि देश के हर राज्यों की तरह तमिलनाडु में भाजपा मजबूत हो रही है। वहां भी समाज के विभिन्न वर्गों में और अलग-अलग क्षेत्र के लोगों में भाजपा के प्रति आकर्षण बढ़ा है।

Read More: इंडियन एयरफोर्स ने My IAF ऐप लॉन्च की, ये जानकारी मिलेगी ऐप्लिकेशन पर

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में राष्ट्रवादी ताकतों को मजबूत करने, संवैधानिक मूल्यों की स्थापना करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए अन्नामलाई भाजपा में शामिल हुए हैं। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अन्नामलाई ने भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की।

COMMENT