इंग्लैंड के इस पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी का लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन

Views : 3276  |  3 minutes read

कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण की वजह से दुनियाभर में लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसमें विभिन्न क्षेत्रों की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हैं। कोरोना काल में इस महामारी के अलावा भी कई हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कहा। अब इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी डेविड केपल का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। 57 वर्षीय केपल ने इंग्लैंड के लिए वर्ष 1987 से 1990 तक 15 टेस्ट और 23 वनडे खेले थे।साल 2018 में उन्हें ‘ब्रेन ट्यूमर’ होने का पता चला था।

काउंटी टीम नार्थम्पटनशर के साथ पिछले 32 वर्षों से जुड़े थे केपल

इंग्लिश काउंटी टीम नार्थम्पटनशर ने बुधवार को यह जानकारी दी कि डेविड केपल का अपने घर पर निधन हो गया। केपल इस काउंटी टीम के साथ खिलाड़ी और बतौर कोच पिछले लगातार 32 वर्षों तक जुड़े रहे। काउंटी टीम नार्थम्पटनशर ने बताया कि साल 2018 में केपल के ट्यूमर का पता चला था। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा, ‘यह इंग्लिश क्रिकेट परिवार के लिए दुखद खबर है। डेविड अपने युग के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक थे।’

आईपीएल: चेन्नई सुपर किंग्स के 13 सदस्य कोरोना नेगेटिव, दो खिलाड़ी रहेंगे क्वारंटीन

आपको जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर डेविड केपल ने वर्ष 1981 से 1998 तक नार्थम्पटनशर के लिए 270 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे। केपल जुलाई 1987 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पदार्पण के साथ काउंटी में जन्मे पहले ऐसे क्रिकेटर बने, जिसने 77 साल में इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेला। उन्होंने इससे करीब तीन महीने पहले अपना वनडे डेब्यू किया था।

COMMENT