बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता बने पूर्व क्रिकेटर सुनील जोशी, हरविंदर सिंह का भी चयन

Views : 3804  |  3 minutes read
Sunil-Joshi-BCCI

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड यानि बीसीसीआई ने नए मुख्य चयनकर्ता के नाम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय स्पिनर सुनील जोशी को राष्ट्रीय टीम का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है। बोर्ड ने सुनील के अलावा पूर्व क्रिकेटर हरविंदर सिंह को भी चयनकर्ता बनाया है। नए चीफ सिलेक्टर सुनील जोशी पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की जगह लेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने अंतिम 5 नामों में से सुनील जोशी के नाम का चुनाव मुख्य चयनकर्ता के तौर पर किया है। क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी में पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह, सुलक्षणा नाइक और मदन लाल शामिल थे। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने भी आवेदन किया था, लेकिन उन्हें साक्षात्कार के लिए नहीं बुलाया गया।

जोशी की अध्यक्षता में होगा अब टीम इंडिया का ऐलान

क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के तीन में से एक सदस्य मदन लाल ने बीसीसीआई के राष्ट्रीय मुख्य चयनकर्ता के नाम का ऐलान करने के बाद कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने नए चयनकर्ता के चुनाव करने में हमें खुली छूट दी थी। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष ने क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी से इस बारे में कोई बात भी नहीं की। बता दें, दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन अब सुनील जोशी की अध्यक्षता में ही होगा। दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज की शुरुआत 12 मार्च से होने जा रही है।

भारत के लिए टेस्ट और वनडे खेल चुके हैं दोनों

राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता सुनील जोशी ने भारत के लिए 15 टेस्ट और 69 एकदिवसीय मैच खेले हैं। उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी कॅरियर में कुल 615 विकेट लिए थे। वहीं, दूसरे नए चयनकर्ता हरविंदर सिंह की बात करें तो उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कॅरियर में 3 टेस्ट और 16 वनडे मैच खेले हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्य चयनकर्ता की दौड़ में पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद और लक्ष्मण शिवरामकृष्णन भी शामिल थे।

आईसीसी टी-20 रैकिंग: शेफाली वर्मा नंबर वन बल्लेबाज, सोफी एक्लेस्टोन शीर्ष गेंदबाज

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के कार्यकाल के समाप्त होने के बाद नई चयन समिति में सुनील जोशी की अध्यक्षता में हरविंदर सिंह, देवांग गांधी, सरनदीप सिंह और जतिन परांजपे मिलकर टीम इंडिया का चयन करेंगे। इनमें से देवांग गांधी, सरनदीप सिंह और जतिन परांजपे का कार्यकाल अगले एक साल में खत्म हो जाएगा। बता दें कि एमएसके प्रसाद के साथ ही गगन खोड़ा का कार्यकाल हाल में खत्म हुआ था।

 

COMMENT