विदेशी यूनिवर्सिटी का दावा : भारत में जुलाई के अंत तक कोरोना की हो जाएगी विदाई

Views : 4321  |  3 minutes read

देश व दुनिया में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप व खौफ बना हुआ है। इस बीच सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन की ओर से एक रिसर्च में दावा किया गया है कि भारत में 25 जुलाई तक और दुनिया में 8 दिसंबर तक कोरोना खत्म हो जाएगा। जानिये इस बारे में विस्तार से-

भारत में 24 मई तक 97 प्रतिशत कम हो जाएंगे मामले

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से लिए गए आंकड़ों के बाद सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन ने अपनी रिसर्च में यह दावा किया है कि भारत में 25 जुलाई तक कोरोना पूरी तरह खत्म हो जाएगा और 24 मई तक देश में कोरोना के 97 प्रतिशत मामले कम हो जाएंगे।

Read More: पिंकसिटी को कभी न भूलने वाला दर्द दे रहा कोरोना, राजस्थान में कुल मरीज 2328

जानें, इस तरह किया गया है रिसर्च

जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी को लेकर यह रिसर्च व भविष्यवाणी एसआईआर (susceptible-infected-recovered) मॉडल के तहत की गई है। इसमें कोरोना के जन्म से लेकर इसके समाप्त होने तक की संभावनाओं पर ​अध्ययन किया गया है। यह रिसर्च ​अलग अलग देशों में इस वायरस के घटते बढ़ते संक्रमण के आधार पर की गई है। इसके अलावा यह अध्ययन ओ जियानक्सी 2020 की थ्योरी और कार्यप्रणाली पर आधारित है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन का आया ये बयान

इधर भारत में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि 7 दिनों से देश के 80 जिलों में संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं आया है और 28 दिनों से 17 जिलों में भी कोई संक्रमित केस नहीं पाया गया है। इसके अलावा 47 जिलों में ​14 दिनों से कोई केस नहीं आया है।

 

COMMENT