पानी पर तैरता पुलिस कंट्रोल रूम ताकि हर तरफ रहे नजर

Views : 4672  |  0 minutes read

प्रयागराज में चल रहा कुंभ अब तक का सबसे महंगा कुंभ है। जाहिर है यहां व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी प्रयास किए गए हैं। देश विदेश से आए श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत ना हो और सभी कार्य सुचारू से होते रहें, इसके लिए खास तौर पुलिस जाब्ता कुंभ स्थल पर तैनात किया गया है। खास बात यह है कि एक पुलिस जाब्ता पानी के अंदर भी मौजूद है। दरअसल कुंभ में विशेष तौर पर एक जल पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो विभिन्न तरह से चौकसी बनाए हुए है। कुंभ में आने वाले हर व्यक्ति के लिए पानी में तैरता हुआ यह पुलिस कंट्रोल रूम भी चर्चा का विषय है। आइए आपको बताते हैं इस अनोखे कंट्रोल रूम के बारे में….।

फ्लोटिंग जेट तकनीक पर है बेस्ड

पानी में तैरता यह पुलिस कंट्रोल रूम हाईटेक तकनीक से लैस है। विदेशी फ्लोटिंग जेट तकनीक से यह पूरा पुलिस कंट्रोल रूम पानी पर तैर रहा है। इस थाने पर लाइफ गार्ड, गोताखोर, आपातस्थिति के लिए नाव और वॉटर एंबुलेंस भी तैनात हैं। जल पुलिस के अधिकारी रवि के अनुसार इस कंट्रोल रूम से उन्हें पानी के ऊपर नेविगेशन में भी बड़ी चुनौती झेलनी पड़ती है। साथ ही उनकी कोशिश होती है कि संगम पर आने वाले किसी भी श्रद्धालु के साथ कोई दुर्घटना न हो।

यह है जल पुलिस का काम

— नाविकों को सुरक्षा नियमों के प्रति सचेत करना
— संगम के पूरे इलाके पर नजर रखना, ताकि कहीं कोई अनहोनी न हो
— पानी में ट्रैफिक की व्यवस्था को सुचारु रखना
— लोगों को बैठाकर तैरती नावों को दिशा निर्देश देना

और भी है बहुत कुछ

कुंभ में संगम के बीच फ्लोटिंग डिवाइडर बनाया गया है और पुलिस कंट्रोल रूम से यह सुनिश्चित किया जाता है कि नाव नदी में एक दिशा से आएं और दूसरी दिशा से वापस जाएं।
इसके अलावा संगम में तैरता हुआ स्विमिंग पूल और गेस्ट हाउस भी बनाया गया है। यह तैरता हुआ आईलैंड वीआईपी मेहमानों के लिए बनाया गया है।

COMMENT