सामने आई नेहा और अंगद की लिटिल ब्यूटी ‘मेहर’, दादा ने दिखाई पहली झलक

Views : 4490  |  0 minutes read
neha angad baby girl

काफी समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में रहीं ऐक्ट्रेस नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी ने 18 नवंबर को अपने घर एक बेबी गर्ल के आने की खुशियां मनाईं। जिसके बाद से ही लगातार उन्हें सोशल मीडिया पर बधाइयां मिल रही हैं। दूसरी ओर फैंस भी उनकी बेटी का नाम जानने और उसकी पहली झलक देखने के लिए काफी बेताब थे।

https://www.instagram.com/p/BqZSeWNFHI4/?utm_source=ig_web_copy_link

ऐसे में नेहा और अंगद ने मंगलवार को अपनी बेटी की एक झलक फैंस के साथ शेयर की थी, लेकिन उसमें चेहरा नज़र नहीं आ रहा था। बेटी की शूज वाली तस्वीर अपने सोशल अकाउंट पर शेयर करते हुए उन्होने सबको बताया कि उसका नाम मेहर बेदी है। मगर कुछ समय बाद में मेहर के दादाजी ने उनकी तस्वीर सबको दिखा ही दी।

दरअसल अंगद बेदी के पिता बिशन बेदी ने पोती मेहर की प्यारी सी तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है। उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा है कि लिटिल ब्यूटी मेहर अपने दादा-दादी और नाना-नानी दोनों के लिए एक और लाइफलाइन है। उन्होंने इसे गुरु की मेहर बताया। बता दें कि नेहा धूपिया ने अपने बचपन के दोस्त अंगद बेदी के साथ 10 मई को शादी की थी।

COMMENT