17वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया। जहां पहले दिन की कार्यवाही में नए सदस्यों ने सांसद पद की शपथ ली। लोकसभा में आज जिसके लिए सबसे ज्यादा तालियां गूंजी वह थी अमेठी से जीतकर आई स्मृति ईरानी जिन्होंने कांग्रेस के गढ़ में एक शानदार जीत हासिल की।
इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी दलों से सकारात्मक सहयोग की अपील की। मोदी ने विपक्ष को लोकतंत्र की अनिवार्य शर्त बताया और आगे कहा कि विपक्षी दलों को नंबरों की चिंता छोड़कर अपना पूरा योगदान देना चाहिए।
सांसदों की शपथ औऱ मोदी के भाषण के बीच वहां मौजूद विपक्षी खेमे पर भी हर किसी की नजर गई। सदन की शुरूआती कार्यवाही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नदारद थे लेकिन लगभग 4 बजे वो संसद पहुंचे और सांसदी की शपथ ली। जिस वक्त सदन की कार्यवाही शुरू हुई थी राहुल गांधी दिल्ली वापस लौटे ही थे।
गौरतलब है कि राहुल इस बार लोकसभा पहुंचने के लिए अपनी पारंपरिक सीट अमेठी हार गए थे और केरल की वायनाड से चुनकर सदन पहुंचे हैं।
सदन की शुरुआती कार्यवाही में विपक्षी खेमे में यूपीए चेयरपर्सन और कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव बैठे नजर आए।