राजस्थान सीएम गहलोत के ओएसडी पर फोन टेप के आरोप में एफआईआर दर्ज

Views : 2717  |  3 minutes read
Rajasthan-Phone-Tapping-Case

राजस्थान में एक बार फिर सियासत गर्माती नज़र आ रही है। प्रदेश में फोन टैपिंग का जिन्न एक बार फिर सामने आ गया है। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस हाई प्रोफाइल फोन टैपिंग मामले में दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है। मंत्री शेखावत की शिकायत पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा व अन्य के खिलाफ टेलीफोन सिग्नल अवरुद्ध कर गैर कानूनी कृत्य करने का आरोप में केस दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस की जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस मामले में एक सप्ताह पहले दिल्ली के तुगलक रोड पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी। केस दर्ज करने के बाद मामला आगे जांच के लिए दिल्ली की क्राइम ब्रांच पुलिस को सौंप दिया गया है।

विधानसभा में विपक्ष के साथ हुई थी तीखी नोंक-झोंक

आपको बता दें कि हाल ही में ये फोन टैपिंग मामला राजस्थान विधानसभा में जोर-शोर से सुनाई दिया था और इस पर सत्तापक्ष व विपक्ष के बीच तीखी नोंक-झोंक भी हुई थी। फोन टैपिंग के आरोपों को लेकर भाजपा ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा था। भाजपा ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पद से इस्तीफा देने तक की मांग की थी। हालांकि, राज्य सरकार ने कहा था कि राज्य के किसी विधायक या मंत्री का फोन टैप नहीं किया गया।

यह निजता का हनन है, लोकतंत्र की हत्या है: मंत्री शेखावत

राजस्थान के इस फोन टैपिंग मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हाल में कहा था कि गहलोत सरकार ने पहले फोन टैपिंग से इनकार किया था और अब स्वीकार कर रही है कि फोन टैप किए गए हैं। यह निजता का हनन है, लोकतंत्र की हत्या है। मंत्री शेखावत के अनुसार, ‘जनता की ओर से भी एक प्रश्न है– कांग्रेस पार्टी की अंदरुनी बगावत रोकने के लिए सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर फोन टैपिंग क्यों की गई? कांग्रेस सरकार ने प्रशासन का इस्तेमाल अपने हित में क्यों किया? ये ‘अवैध’ प्रक्रिया है! लोकतंत्र की हत्या है!’

गहलोत ने सरकार अस्थिर करने के लगाए थे आरोप

आपको बता दें, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के कुछ केंद्रीय नेताओं पर उनकी सरकार को अस्थिर करने के षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप लगाया था। इस दौरान एक ऑडियो टेप भी जारी किया गया था, जिसमें कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस के एक विधायक की बातचीत थी। इसमें ऐसा लग रहा था कि प्रदेश की गहलोत सरकार की अस्थिरता को लेकर बात हो रही है।

Read More: बीजेपी ने छह राज्यों में उपचुनावों के लिए 9 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की

COMMENT