कोरोना से बिगड़ती अर्थव्यवस्था देख इस देश में वित्त मंत्री ने कर ली आत्महत्या

Views : 3989  |  3 minutes read
Thomas-Schemer-Germany

कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर के देशों की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंच रहा है। दुनिया के ज्यादातर देशों में फिलहाल लॉकडाउन घोषित है। इस वजह से कमजोर होती अर्थव्यवस्था को देख सभी देश खासे चिंतित हैं। इस बीच जर्मनी के हेसे राज्य के वित्त मंत्री थॉमस स्केमर ने देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था से चिंतित होकर सुसाइड कर लिया। थॉमस इस बात से बेहद परेशान थे कि कोरोना से जर्मनी की अर्थव्यवस्था को हो रहे भारी नुकसान से कैसे निपटा जाएगा। हाल में हेसे राज्य के प्रीमियर वोल्कर ने उनकी मौत की सूचना को साझा की।

रेलवे ट्रैक के नजदीक मृत मिले थॉमस

हेसे राज्य के वित्त मंत्री थॉमस स्केमर को रेलवे ट्रैक के नजदीक मृत पाया गया था। माना जा रहा है कि 54 वर्षीय मंत्री ने खुदकुशी कर ली। प्रीमियर वोल्कर अपने कैबिनेट सहयोगी की मौत से बेहद दुखी हैं। उन्होंने कहा, हम बेहद हैरान हैं, हमें यकीन नहीं हो रहा है और हम बेहद बेहद दुखी हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जर्मनी के हेसे प्रांत में ही प्रसिद्ध शहर फ्रैंकफर्ट आता है। यहां कई बड़े वित्तीय बैंक ड्यूस और कॉमर्स बैंक के हेडक्वॉर्टर्स मौजूद हैं। यूरोपीय सेंट्रल बैंक भी फ्रैंकफर्ट में ही है। प्रीमियर वोल्कर ने जब अपने सहयोगी की मौत का संदेश जारी किया तो उनके चेहरे पर दुख साफ दिखाई पड़ा रहा था। वित्त मंत्री थॉमस स्केमर राज्य के प्रीमियर वोल्कर के 10 साल से वित्तीय सहयोगी थे। थॉमस कोरोना वायरस के कारण अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान से लड़ने के लिए दिन-रात काम कर रहे थे और कंपनियों और कामगारों की मदद कर रहे थे।

कोरोना: तेलंगाना की मंत्री ने मजदूरों को घर लौटने से रोकने के लिए पेश की मिसाल

थॉमस स्केमर की मौत के बाद वोल्कर ने कहा, हमें आज यह मानना पड़ेगा कि वह बेहद दुखी थे। यह निश्चित रूप से बेहद कठिन वक्त है, जब हमें उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। माना जा रहा था कि वोल्कर के बाद थॉमस स्केमर ही राज्य के अगले प्रीमियर होते। वोल्कर की तरह स्केमर भी जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की सेंटर राइट सीडीयू पार्टी के मेंबर थे। स्केमर अपने परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे छोड़ के गए हैं।

COMMENT