श्रीसंत ने कह डाली इतनी कड़वी बात कि फिनाले के दो हफ्ते पहले टूट सकता है भाई-बहन का ये रिश्ता

Views : 3432  |  0 minutes read
Dipika_Sreesanth

टीवी के विवादित शो बिग बॉस का 12वां सीजन धीरे-धीरे फिनाले की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में सभी रिश्तों को भूल कर सभी कंटेस्टेंट कॉम्पिटिशन के मूड में आ चुके हैं। इस शो में भले ही सब प्रतियोगी आपस में लड़ते रहते हों लेकिन एक जोड़ी ऐसी भी पिछले काफी समय से भाई—बहन के अपने रिश्ते को मजबूती से बनाए हुए था लेकिन अब लगता है कि उनके बीच भी दरार पड़ चकी है।

फिनाले से दो हफ्ते पहले घर में खूब चर्चा बटोर चुके भाई—बहन दीपिका और श्रीसंत के बीच अब आपको लड़ाई देखने को मिलेगी। दरअसल बिग बॉस 12 में फायर ब्रिगेड टास्क के जरिए इस हफ्ते की नोमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस टास्क में गॉन्ग बजने के बाद दो घरवालों को फायर ब्रिगेड में जाकर अंदर लगी फोटो में से किसी एक घरवाले की तस्वीर को आपसी सहमती से जलाना होगा।

dipika and srishanth

इस टास्क के खत्म होने के बाद जिन घरवालों की फोटो तीन बार से ज्यादा जली होगी, वह इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नोमिनेट हो जाएंगें। वहीं बचे हुए अन्य सदस्य सीधा टिकट टू फिनाले जीत कर फाइनल्स में पहुंच जाएंगें। नोमिनेशन की ही चर्चा को लेकर शो के पॉपुलर कंटेस्टेंट दीपिका और श्रीसंत के बीच भी काफी बहस हो गई, जो उनके रिश्ते में दरार पैदा कर सकता है।

दरअसल टास्क के दौरान श्रीसंत ने दीपिका से कहा ‘मुझे सिर्फ 6 वोट मिलेंगे वह भी मेरे घर के लोग देंगे। आप सबको तो लाखों-करोड़ों वोट मिलते हैं। फिनाले केवी (करणवीर बोहरा) और दीपिका के बीच ही होगा, क्योंकि ये दोनों कलर्स चैनल के चेहरे हैं।’ श्रीसंथ की इस बात से दीपिका काफी भड़क जाती हैं और इसके बाद शो में इन बहन-भाई के बीच तगड़ी झड़प हो जाती है।

bigg-boss-12

आपको बता दें कि फिनाले के लिए अब दीपिका, श्रीसंत, करणवीर बोहरा, सुरभि राणा, दीपक ठाकुर, रोमिल चौधरी और सोमी खान बचे हैं। इस हफ्ते वीकेंड का वॉर एपिसोड में बिग बॉस के घर से रोहित सुचांती बेघर हो गए थे। रोहित ने बिग बॉस 12 के 5वें हफ्ते में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि कौन ‘बिग बॉस’ के विनर का खिताब अपने नाम कर पाता है।

COMMENT