सूट-बूट पहने बाप-बेटे करते थे होटल बुक, खाते थे हजारों का खाना और फिर…

Views : 5290  |  0 minutes read

आपने चोरी के कई किस्से देखे और सुने होंगे लेकिन आज जिन बाप और बेटे की करतूत हम आपको बताने जा रहे हैं वैसा शायद आप पहली बार सुन रहे होंगे। ऐसे शातिर बाप-बेट की जोड़ी इससे पहले आपने नहीं देखी होगी। जी हां, 5 स्टार होटलों के महंगे रेस्टोरेंट में हजारों रूपये का फ्री खाना खाने के मामले में मुंबई पुलिस ने दो लोगों को हाल में गिरफ्तार किया।

ये दोनों बाप और बेटा, एक से एक महंगे होटलों में बुकिंग किया करते और खाना खाकर वहां से फुर्र हो जाते थे। खाना खाने के लिए होटल स्टाफ को ये पहले कॉरपोरेट हाउस के कर्मचारी या बिजनेसमैन बताते थे।

कैसे पकड़े गए?

बाप-बेटे ने कई होटलों को चूना लगाया लेकिन बीते शनिवार को जब वे दोनों ताज ग्रुप के होटल विवांता प्रेसिडेंट पहुंचे तो वहां के स्टाफ ने उन्हें धर दबोचा। दरअसल होटल स्टाफ ने खाना खाने के बाद विनम्रता से उन्हें बिल देने के लिए कहा लेकिन दोनों इस बात पर तरह-तरह के बहाने बनाने लगे जिसके बाद होटल स्टाफ ने तुरंत पुलिस को खबर की।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि सुहास नारलेकर (57) और उनका बेटा स्वप्निल (32) को पकड़ा गया है। विवांता प्रेसिडेंट होटल में उनके खाने का बिल शनिवार को 8,831 रुपये का आया जिसे ना चुका पाने पर पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

बाप-बेटे की करतूतों का जब खुलासा हुआ तो सामने आया कि इससे पहले इन दोनों ने ताज महल पैलेस होटल, कोलाबा में 32 हजार रुपये का खाना खाया था।

कैसे खाना खाकर निकल जाते थे?

बाप-बेटे 5-स्टार होटलों में बुकिंग करते फिर होटल स्टाफ को कैब से अपने पते पर बुलाते जिसके बाद होटल में जाते ही वो सीधे वहां के रेस्त्रां में पहुंच जाते जहां वो आराम से हजारों रुपये का खाना खाते फिर चुपके से होटल से बाहर निकल जाते थे।

COMMENT