भारत में 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली हॉलीवुड फिल्म बनी फास्ट एक्स

Views : 795  |  3 minutes read
Fast-X-Movie-Collection

फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की 10वीं फिल्म और विन डीजल स्टारर ‘फास्ट एक्स’ को भारत में सिने दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म फास्ट एक्स भारत में 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म बन गई है। विन डीजल की यह फिल्म भारतीय दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। दुनियाभर में तो इस फिल्म के लिए थिएटर में भीड़ जुट ही रही है, वहीं भारत के सिनेमाघर भी खाली नहीं हैं। फास्ट एंड फ्यूरियस 10 बॉक्स ऑफिस पर अन्य फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है, साथ ही यह फिल्म 2023 में भारत में हॉलीवुड की 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली पहली फिल्म बन गई है। यह फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी की दसवीं फिल्म है।

कितना हुआ कलेक्शन

विन डीजल-स्टारर फास्ट एक्स 17 मई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड के अनुसार रिलीज होने के बाद से 11 दिनों में इस फिल्म ने 105 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे यह एक शानदार हिट बन गई है। एक्शन पैक्ड फिल्म ने ने दुनिया भर में 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसमें अमेरिका में 108 मिलियन डॉलर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 399 मिलियन डॉलर से अधिक कलेक्शन शामिल हैं।

भारत में भी आ रही पसंद

भारत में फास्ट एंड फ्यूरियस अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी के अंदर इस सीरीज को लेकर पहले से ही क्रेज है। हर पार्ट की तरह फास्ट एंड फ्यूरियस का 10वां पार्ट भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। खास बात ये है कि इंडिया में इंग्लिश भाषा में तो लोग इस फिल्म को एन्जॉय कर ही रहे हैं, लेकिन हिंदी भाषा में भी फिल्म को काफी प्यार मिल रहा है।

ये सितारे आए नजर

फास्ट एक्स में विन डीजल लीड रोल में हैं और सपोर्टिंग आर्टिस्ट में जेसन मोमोआ, मिशेल रोड्रिग्ज, टायरिस गिब्सन, लुडाक्रिस, जॉन सीना, नथाली इमैनुएल, जोर्डाना ब्रूस्टर, सुंग कांग, स्कॉट ईस्टवुड, डेनिएला मेल्चियोर, एलन रिचसन, हेलेन मिरेन, ब्री लार्सन, रीटा मोरेनो, जेसन स्टैथम और चार्लीज थेरॉन शामिल हैं।

Read: पिछले नौ साल में 23 गुना बढ़ा डिफेंस एक्सपोर्ट, 85 से अधिक देश खरीद रहे भारत से हथियार

COMMENT