डस्टर जैकेट को करें किसी भी आउटफिट के साथ पेयर, दिखेंगी कूल

Views : 3899  |  0 minutes read

फैशन की दुनिया में हमेशा उस स्टाइल को तवज्जो दी जाती है जो खूबसूरत होने के साथ साथ आरामदायक भी हो। ऐसा ही एक फैशन पिछले कुछ समय से ट्रेंड में है। हम बात कर रहे हैं डस्टर जैकेट्स की। विदेशों से इंडिया में आया यह फैशन इन दिनों इंडियन ट्रेडिशन के अनुसार थोड़े से मॉडीफाइड रूप में नज़र आ रहा है।

डस्टर जैकेट की खासियत यह है कि इसे किसी भी आउटफिट के साथ आसानी से कैरी किया जा सकता है। इन जैकेट्स को आप साड़ी, सूट, जींस, कुर्ती किसी के साथ भी पहना जा सकता है। यही कारण है कि विभिन्न फैशन शोज में भी इसके डिफरेंट एक्सपेरिमेंट देखने को मिल रहे हैं। इसके अलावा बॉलीवुड में भी यह खास तौर पर देखने को मिल रहा है। इसके कलर और डिजाइंस में भी इन दिनों कई तरह के इनोवेशन हो रहे हैं।
फुल स्लीव्ज या हाफ स्लीव्ज या स्लीवलेस सभी तरह के पैटर्न महिलाओं को पसंद आ रहे हैं।

आइए आपको दिखाते हैं कि इन जैकेट्स को आप कैसे स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं…

 

COMMENT