बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के फैशन को फॉलो कर आप भी क्रिसमस पार्टी में बन सकती हैं फैशन क्वीन

Views : 4003  |  0 minutes read

साल का आखिरी महीना चल रहा है और ऐसे में यगस्टर्स का पार्टी फीवर भी शुरू हो चुका है। कल यानी क्रिसकम के खास मौके पर होने वाली पार्टिज़ में हर कोई सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहता है। जिसके लिए सबसे जरूरी है कि आप का आउटफिट सलेक्शन परफेक्ट हो। ऐसे में हम आज आपको उसी से जुड़ी कुछ बेहतरीन आइडियाज देने जा रहे हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं :

हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी कई पार्टीज़ का आयोजन हुआ, जिसमें एक्ट्रेसेज काफी शानदार आउटफिट्स में नज़र आईं। हम आपके लिए वो चनिंदा ड्रेसेज लेकर आए है, जिनसे आइडिश लेकर आप भी आपनी क्रिसमस पार्टी के लिए शानदार आउटफिट तैयार करवा सकते हैं।

christmas fashion

जैसा की सभी जानते हैं कि रेड, ग्रीन एंड व्हाइट क्रिसमस के खास कलर्स होते हैं। इस दौरान आयोजित होने वाली पार्टीज़ में भी इसी कलर थीम को फॉलो किया जाता है। ऐसे में आप इन बॉलीवुड स्टार्स ड्रेसेज से आइडिया लेकर अपनी पार्टी ड्रेस का चुनाव कर सकते हैं।

sara ali khan

अगर शॉर्ट ड्रेस में आप और आइडियाज देखना चाहती हैं तो सारा अली खान की इस रेड या व्हाइट ड्रेस से भी अपनी पार्टी ड्रेस का आइडिया ले सकती हैं।

dipika

आपको बता दें कि इन दिनों ग्लिटर फैशन भी काफी ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में आप पार्टी के लिए दीपिका की तरह ग्रीन या रेड में ग्लिटर वर्क वाली ड्रेस ट्राई करें।

ala and katrina

गाउन तो हमेशा से पार्टीज के लिए एवरग्रीन फैशन रहा है, तो क्यों न आप आलिया या कैटरीना के इस ग्रीन आउटफिट से आइडिया लेकर अपना क्रिसमस पार्टी लुक कंप्लीट करें।

welwet dress

वैसे विंटर्स में वेलवेट भी काफी अच्छी चॉइस होता है। खास कर कि हॉलीवुड में वेलवेट ड्रेसेल को काफी प्राथ​तिकता दी जाती है। ऐसे में आप रेड या ग्रीन वेलवेड ड्रेस को भी पार्टी के लिए चुन सकती हैं।

COMMENT