ग्लिटर फैशन : बॉलीवुड में हिट, आप भी करें ट्राय, दिखेंगी सबसे अलग

Views : 6543  |  0 minutes read

बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस का फैशन सभी को इंस्पायर करता है। लेेकिन अक्सर यह खयाल आता है कि जो ड्रेसेस उन पर सूट कर रही हैं वह आम लोगों के बीच सही लगेंगी या नहीं। पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बीच ग्लिटर फैशन देखने को मिल रहा है और फैशन डिजाइनर्स के अनुसार यह फैशन इस साल भी कंटीन्यू रहने वाला है। ये ग्लिटर ड्रेसेज आप भी कैरी कर सकती हैं क्योंकि इनका लुक काफी अलग है। आप अपनी फ्रेंड्स पार्टी या फिर अपकमिंग वेडिंग सीजन में इस तरह की ड्रेसेज को कैरी कर सकती हैं। यह पार्टी में आपको सबसे डिफरेंट लुक देंगी। बस, आपको इन ड्रेसेस का सलेक्शन अपनी फिजिक को ध्यान में रखते हुए करना है। आइए आपको ऐसी ही कुछ ड्रेसेस के बारे में बताते हैं…।

 

यदि आप अनुष्का शर्मा की तरह लम्बी हैं और आपका फिगर भी सही है तो इस तरह की फुल स्लीव्स ए लाइन लॉन्ग ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इसमें सिंगल कलर्स अट्रेक्टिव लगेंगे। किसी भी पार्टी के लिए यह परफेक्ट ड्रेस है।

 

यदि वेडिंग सीजन के लिए कुछ अलग प्लान कर रही हैं तो करीना की ड्रेस जैसा स्टाइल आपके लिए परफेक्ट रहेगा। गोल्डन ग्लिटर लहंगा चोली आपको सेंटर आॅफ अट्रेक्शन बना देगा।

 

यदि आप यंग है, फिजिक सही है और बोल्ड पहनना पसंद करती हैं तो आप जाह्नवी कपूर का फ्रॉक स्टाइल कैरी कर सकती हैं। यह गोल्ड शिमर फ्रॉक आपको किसी भी पार्टी में सबसे अलग बना देगी।

 

यदि आप साड़ी पहनना चाहती हैं तो आपको काजोल का स्टाइल इंस्पायर कर सकता है। आपका फिजिक कैसा भी हो इस तरह की साड़ी आप पर खूब फबेगी। शादी को देखते हुए आप ब्राइट शेड भी पसंद कर सकती हैं।

 

प्रियंका चोपड़ा की तरह किसी कॉकटेल पार्टी के लिए आप डबल शेडेड सीक्वेंस ड्रेस भी तैयार कर सकती हैं। यह वन पीस आपको अलग और खुबसूरत लुक देगा।

 

यदि आप की बॉडी ऐश की तरह है और आप कुछ डिफरेंट ट्राय करना चाहती हैं तो इस तरह का शिमर गाउन कैरी कर सकती हैं। इस तरह के गाउन आप किसी भी पार्टी में कैरी कर सकती हैं।

 

कुछ अलग ट्राय करने का मन हो तो फ्रंट स्लिट बॉडी फिक्स ऐसी ड्रेस पहन सकती हैं। सारा की तरह आप भी मैचिंग फुटवियर के साथ लुक को और बेहतर बना सकती हैं।

COMMENT