हाल में हिंदी फिल्मों के कुछ मशहूर कलाकारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। अब कन्नड सिनेमा से भी एक बुरी खबर आई है। दरअसल, कन्नड़ फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन माइकल मधु का निधन हो गया है। माइकल बीते दिनों बेंगलुरु में स्थित अपने घर में अचानक गिर गए, जिसके बाद उन्हें दोपहर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज शुरू किया गया, लेकिन इसी बीच 50 वर्षीय माइकल ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। माइकल मधु को कन्नड सिनेमा में उनकी कॉमेडी की अपनी अनूठी शैली के लिए पहचान हासिल थी।
कॅरियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माइकल मधु ने अपने लंबे फिल्मी कॅरियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्होंने सबसे पहले शिवराजकुमार स्टारर फिल्म ‘ओम’ के साथ अपने अभिनय कॅरियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने ‘ए’, ‘एके 47’, ‘नीलांबरी’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
कन्नड एक्टर माइकल मधु के निधन की ख़बरें सामने आने के बाद फिल्मी उद्योग से जुड़े लोग और उनके लाखों प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। लॉकडाउन के कारण उनके फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
According to reports, #MichaelMadhu suffered a heart attack, following which he was taken to a Bengaluru hospital where he was declared deadhttps://t.co/2Kv8J5jk3M
— Firstpost (@firstpost) May 14, 2020
‘पीके’ और ‘रॉक ऑन’ जैसी फिल्मों के एक्टर साई गुंडेवर का मात्र 42 साल की उम्र में निधन
RIP Michael Madhu. Many of your works still generate so much laughter for the audiences. pic.twitter.com/KD9JNsOC8P
— Karthik Gowda (@Karthik1423) May 13, 2020