कोरोना वायरस से मशहूर कॉमेडियन टिम ब्रुक-टेलर का निधन

Views : 3760  |  3 minutes read
Tim-Brooke-Taylor-Comedian

कोरोना वायरस से हॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज की मौत हो चुकी है। अब इस वायरस के संक्रमण की वजह से ब्रिटेन के मशहूर कॉमेडियन टिम ब्रुक-टेलर का निधन हो गया है। ब्रुक ने कोराना के कारण 79 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके परिजनों ने एक्टर-कॉमेडियन के निधन की खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार सुबह कोरोना संक्रमण की वजह से उनकी मौत हो गई।

Comedian-Tim-Brooke-Taylor

1960 में शुरू की थी कॉमेडी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टिम ब्रुक-टेलर ‘गुडीज’ नामक मशहूर हास्य कलाकारों की तिकड़ी का हिस्सा हुआ करते थे। ‘गुडीज’ में ब्रुक के दो साथी ग्रीम गार्डन और बिल ऑडी भी कॉमिक एक्ट करते थे। ब्रुक ने वर्ष 1960 में टीवी और रेडियो पर कॉमेडी करना शुरू कर दिया था। एक ख़ास बात यह है कि साल 1975 में रिलीज हुए ब्रुक के गाने ‘फंकी गिबन’ को दर्शकों का खूब सारा प्यार मिला था।

Read More: कोरोना वायरस संक्रमण से ब्रिटिश एक्ट्रेस हिलेरी हीथ की मौत

कॉमेडियन टिम ब्रुक-टेलर टीवी शो ‘एट लास्ट द 1948 शो’ का भी अहम हिस्सा रहे थे। इसमें उनके साथ ग्रेहम चैपमैन और जॉन क्लीज ने काम किया था। बता दें, ब्रुक का जन्म 17 जुलाई, 1940 को यूनाइटेड किंगडम के बक्सटन में हुआ था। उनकी पत्नी का नाम क्रिस्टीन विडन है। टिम ब्रुक-टेलर के निधन की खबरें बाहर आने के बाद से उनके फैंस के साथ ही स्टार्स भी सोशल मीडिया पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

COMMENT