हिंदी के मशहूर हास्य कालाकार राजू श्रीवास्तव का आज बुधवार को निधन हो गया। एम्स दिल्ली में पिछले 42 दिनों से भर्ती 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर को अस्पताल में आखिरी सांस ली। उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली में सुबह ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद से ही राजू श्रीवास्तव एम्स दिल्ली में वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। वह पहले ही दिन से बेहोश थे। तब से ही उनका शरीर काम नहीं कर रहा था। हालांकि, दो दिन बाद उनकी हालत में थोड़ा सुधार हुआ था, बाद में डॉक्टरों ने परिवार को जवाब दे दिया।
ब्रेन में नहीं पहुंच पा रही थी ऑक्सीजन
एम्स के डाॅक्टरों की एक टीम शुरू से ही उन्हें बचाने और होश में लाने की कोशिश में लगी हुई थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। एम्स डाॅक्टरों के मुताबिक, उनके ब्रेन में ऑक्सीजन नहीं पहुंच रही थी और वह लगातार बेहोश थे। उनकी हालत एकदम कोमा जैसी थी। राजू श्रीवास्तव के हार्ट ने भी काम करना बंद कर दिया था। काॅमेडी के ‘गजोधर भैया’ की बेहतरी के लिए इंडस्ट्री के तमाम लोग और करोड़ों फैंस लगातार दुआ कर रहे थे, लेकिन सबको हंसाने का हुनर रखने वाला यह कलाकार दुनिया छोड़कर चला गया।
वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट भी नहीं बचा सके
आखिरकार राजू श्रीवास्तव को डॉक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया। डाॅक्टरों ने बताया कि उनका हार्ट भी सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। एम्स दिल्ली की रिपोर्ट के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव के सिर के ऊपरी हिस्से में ऑक्सीजन भी नहीं पहुंच रही थी। राजू श्रीवास्तव के शरीर का निचला हिस्सा काम कर रहा था और इसलिए उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट भी दिया जा रहा था, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं मिला। डॉक्टरों ने राजू श्रीवास्तव के परिवार को जवाब दे दिया।
गंभीर हालत में एम्स दिल्ली में भर्ती कराए गए थे राजू
दिल्ली के एक होटल की जिम में वर्कआउट के दौरान 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था, इसके बाद जब एम्स दिल्ली लाया गया तो उनकी हालत गंभीर थी और वह होश में नहीं थे। जानकारी के अनुसार, सीपीआर की मदद से उन्हें किसी तरह होश में लाया गया। इसके बाद राजू श्रीवास्तव की एंजियोप्लास्टी की गई और उनकी धमनियों में 2 स्टेंट भी डाले गए थे। हालांकि, इसके बाद भी राजू की तबीयत में कोई सुधार नहीं आया और वह बेहोश ही रहे। इसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया।
फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से किया था बाॅलीवुड डेब्यू
राजू श्रीवास्तव के करियर के बात करें तो उन्होंनेे सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बाॅलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘बाजीगर’, ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’, ‘वाह तेरा क्या कहना’, ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ और ‘टॉइलेट एक प्रेम कथा’ जैसी फिल्मों में काम किया।
द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो ने दिलाई थी पहचान
उत्तर प्रदेश के कानपुर में जन्मे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को असली पहचान कॉमेडी रिएलिटी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से मिली थी। इस शो में राजू ने एक काल्पनिक किरदार गजोधर भैया बनकर खूब दर्शकों का मनोरंजन किया था। इसी टीवी सीरीज के अलावा राजू ने मशहूर टीवी सीरियल ‘देख भाई देख’, ‘शक्तिमान’ और ‘अदालत’ में भी काम किया था। राजू अपनी काॅमिक अंदाज कारण पूरी दुनिया में मशहूर हैं।
करीना कपूर ने अपनी पहली ही फिल्म के लिए जीता था ‘बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस’ का फिल्मफेयर अवॉर्ड