दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक बार फिर से गंभीर आरोप लगा है। इन दिनों तेजी से वायरल हो रहे 10YearChallenge के बारे में कहा जा रहा है कि फेसबुक अपने प्रोग्राम में एक ऐसी तकनीकी सिस्टम बना रहा है जिससे इंसान की उम्र के बारे में मात्र उसकी किसी भी तस्वीर से मालूम कर लिया जाएगा। फेसबुक ने अगर ये सिस्टम बना दिया तो उसके पास हमारे बारे में काफी जानकारी एकत्रित हो सकती है। हालांकि फेसबुक ने अपनी ओर से इन आरोपों को लेकर सफाई देते हुए कहा कि 10YearChallenge यूजर जनरेटेड ट्रेंड है और इसे फेसबुक यूजर्स ने ही वायरल किया है। कंपनी ने साफ कहा है लोग 10YearChallenge के मजे उठा रहे हैं और कंपनी उनकी तस्वीरों से कोई भी खिलवाड़ नहीं करेगी।
They said they were doing #10YearChallenge pic.twitter.com/EAychbs1Ru
— Son of Nwokolo (@Zi_kora) January 18, 2019
मगर फेसबुक के सफाई देने भर से सच्चाई को छिपाया नहीं जा सकता है। साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि भले ही लोग खुद अपनी पुरानी और नई तस्वीरें धड़ल्ले से इन सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर डाल रहे हो। मगर डेटा कंपनियों के लिए ये फायदे का सौदा हो सकता है और कुछ खुफिया एजेंसियो के भी आपकी तस्वीरें काम आ सकती है।
🐍➡️🐷 Young & Rich 💵#10YearChallenge #GOT7 #BamBam pic.twitter.com/Bn0kLdMocb
— CoolBB2 (@CoolBBamx2) January 18, 2019
दरअसल एक्सपर्ट्स का मानना है कि लोगों उम्र का पता लगाकर उन्हें कैटेगराइज्ड यानी एक विशेष श्रेणी में रख कुछ विज्ञापन एजेंसिया ये मालूम कर सकती है कि संबंधित उम्र के व्यक्ति को किन चीजों की जरूरत है। मान लीजिए कि आप 40 वर्ष के है तो आप बीमा कंपनियों, लोन देने वाली कंपनियों के काम आ सकते हैं और फेसबुक या दूसरी साइट्स पर आपको कुछ ऐसे ही विज्ञापन देखने को मिलेंगे।
गौरतलब है कि इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर इन दिनों 10YearChallenge की बड़ी धूम है और लोग अपनी 10 साल पुरानी तस्वीरों को आज की तस्वीर के साथ लगाकर अपनी उम्र और शारीरिक बदलावों का प्रदर्शन कर रहे हैं। साइबर वर्ल्ड से जुड़े कुछ लोगों ने इसे लेकर चिंता जताई है कि लोगों द्वारा ऐसी पोस्ट करना उनके डेटा के साथ खिलवाड़ की शुरूआत को अंजाम दे सकता है।