क्या 10YearChallenge से आप खुद अपने पैरों पर तो कुल्हाड़ी नहीं मार रहे!

Views : 4721  |  0 minutes read

दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक बार फिर से गंभीर आरोप लगा है। इन दिनों तेजी से वायरल हो रहे 10YearChallenge के बारे में कहा जा रहा है कि फेसबुक अपने प्रोग्राम में एक ऐसी तकनीकी सिस्टम बना रहा है जिससे इंसान की उम्र के बारे में मात्र उसकी किसी भी तस्वीर से मालूम कर लिया जाएगा। फेसबुक ने अगर ये सिस्टम बना दिया तो उसके पास हमारे बारे में काफी जानकारी एकत्रित हो सकती है। हालांकि फेसबुक ने अपनी ओर से इन आरोपों को लेकर सफाई देते हुए कहा कि 10YearChallenge यूजर जनरेटेड ट्रेंड है और इसे फेसबुक यूजर्स ने ही वायरल किया है। कंपनी ने साफ कहा है लोग 10YearChallenge के मजे उठा रहे हैं और कंपनी उनकी तस्वीरों से कोई भी खिलवाड़ नहीं करेगी।

 

मगर फेसबुक के सफाई देने भर से सच्चाई को छिपाया नहीं जा सकता है। साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है ​कि भले ही लोग खुद अपनी पुरानी और नई तस्वीरें धड़ल्ले से इन सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर डाल रहे हो। मगर डेटा कंपनियों के लिए ये फायदे का सौदा हो सकता है और कुछ खुफिया एजेंसियो के भी आपकी तस्वीरें काम आ सकती है।

 

दरअसल एक्सपर्ट्स का मानना है कि लोगों उम्र का पता लगाकर उन्हें कैटेगराइज्ड यानी एक विशेष श्रेणी में रख कुछ विज्ञापन एजेंसिया ये मालूम कर सकती है कि संबंधित उम्र के व्यक्ति को किन चीजों की जरूरत है। मान लीजिए कि आप 40 वर्ष के है तो आप बीमा कंपनियों, लोन देने वाली कंपनियों के काम आ सकते हैं और फेसबुक या दूसरी साइट्स पर आपको कुछ ऐसे ही विज्ञापन देखने को मिलेंगे।


गौरतलब है कि इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर इन दिनों 10YearChallenge की बड़ी धूम है और लोग अपनी 10 साल पुरानी तस्वीरों को आज की तस्वीर के साथ लगाकर अपनी उम्र और शारीरिक बदलावों का प्रदर्शन कर रहे हैं। साइबर वर्ल्ड से जुड़े कुछ लोगों ने इसे लेकर चिंता जताई है कि लोगों द्वारा ऐसी पोस्ट करना उनके डेटा के साथ खिलवाड़ की शुरूआत को अंजाम दे सकता है।

COMMENT