फेसबुक ने जियो में लगाए 43 हजार करोड़, जुकरबर्ग बोले-डील को लेकर बहुत उत्साहित

Views : 3519  |  3 minutes read

लॉकडाउन में दुनिया की दो बडी कंपनियों के बीच बड़ी डील हुई है। बुधवार सुबह विश्व की नंबर वन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने भारत की रिलायंस जियो में बड़ा निवेश करने की घोषणा की है। इस डील के बाद रोजगार के कई अवसर पैदा होने के साथ भारत में डिजिटल क्रांति प्रगति की स्पीड बढेगी।

जियो में अब फेसबुक की 9.99 फीसदी हिस्सेदारी

खबरों के अनुसार फेसबुक ने मुकेश अंबानी की कंपनी जियो में जो 43,574 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है उससे वह अब फेसबुक की 9.99 फीसदी हिस्सेदारी जियो में हो जाएगी और इस डील के बाद फेसबुक अब जियो की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर भी बन गई है। फेसबुक की ओर से किए गए इस निवेश के बाद जियो प्लैटफॉर्म्स की एंटरप्राइज वैल्यू अब 4.62 लाख करोड़ हो गई है।

Read More: कोरोना संकट: टिकटॉक पर अफवाह फैलाने की वजह से हजारों अकाउंट्स होंगे बैन

भारत में टेक्नॉलजी सेक्टर में FDI के तहत अब तक का सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट

फेसबुक के जियो में इस बडे निवेश के बाद यह भारत के टेक्नॉलजी सेक्टर में FDI के तहत अब तक की सबसे बड़ी डील बन गई है। दोनों कंपनियों के बीच हुई इस साझेदारी से रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे और बिजनेस बढने के साथ देश में डिजिटल क्रांति को बढावा मिलेगा।

डील के बाद जुकरबर्ग ने दिया यह बयान

इस बडी साझेदारी के बाद फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि वह मुकेश अंबानी व पूरी जियो टीम को इस साझेदारी के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं और इस डील को लेकर बहुत उत्साहित भी हैं।

COMMENT