Zoom को टक्कर देने के लिए फेसबुक लाया ‘मैसेंजर रूम’ फीचर, जानें इसकी खास बातें

Views : 4178  |  3 minutes read

देश, विदेश में हुए लॉकडाउन के बीच लोगों को सोशल मीडिया के जरिये पास लाने व वीडियो कॉल के लिए फेसबुक जल्द ही मैसेंजर रूम फीचर पेश करने जा रहा है जिसमें एक साथ 50 लोग असीमित समय के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सकेंगे। जूम को टक्कर देने के लिए इसमें और भी कई फीचर्स जुडेंगे।

मार्क जकरबर्ग ने किया ये ऐलान

फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही मैसेंजर एप में नया वीडियो कांफ्रेंसिग फीचर जुडने वाला है। इस फीचर के जरिये मैसेंजर रूम में एक साथ अब 50 से ज्यादा लोग वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे और इसकी कोई समय सीमा भी नहीं होगी।

Read More: गलत जानकारी वाले पोस्ट को शेयर, लाइ​क या कमेंट किया तो फेसबुक भेजेगी नोटिस

लिंक के जरिये जुड सकेंगे लोग

बता दें कि फेसबुक के इस नए मैसेंजर रूम में शामिल होने के लिए आपको केवल लिंक भेजना होगा जिसके बाद आसानी से जुडा जा सकेगा। इस इनवाइट लिंक के माध्यम से सभी एक दूसरे से कनेक्ट हो सकेंगे।

मैसेंजर रूम में है और भी ये फीचर्स

जानकारी के मुताबिक फेसबुक के इस मैसेंजर रूम में एक साथ 50 लोगों से वीडियो कॉल के साथ और भी कई फीचर्स एड किए गए हैं। जैसे इसमें आप वर्चुअल बैकग्राउंड बना सकते हैं। इसके अलावा इस रूम में आप सेलिब्रेशन,गेम आदि का भी आनंद ले सकते हैं।

विवादों में इस तरह छाया हुआ है जूम

गौरतलब है कि लॉकडाउन के समय में दुनिया में लोग वर्क फ्रोम होम कर रहे हैं और इस दौरान मीटिंग आदि के लिए जूम वीडियो कॉलिंग एप का उपयोग काफी प्रचलित हो चुका है लेकिन जूम पर लोगों के प्राइवेट डेटा बेचने के आरोप कई बार लग चुके हैं और कई बडी कंपनियों ने तो इस पर बैन भी लगा दिया है। फेसबुक के इस नए एप लांच करने से लोगों का अब जूम एप से मोहभंग हो सकता है।

 

COMMENT