फेसबुक व गूगल ने कर्मचारियों को दिसंबर 2020 तक वर्क फ्राॅम होम की दी छूट

Views : 4553  |  3 minutes read

देश व दुनिया में कोरोना संकट के जल्द खत्म न होने को देखते हुए दिग्गज सोशल मीडिया व टेक कंपनी फेसबुक व गूगल ने अपने कर्मचारियों को इस साल दिसंबर 2020 के अंत तक घर से काम करने की इजाजत दे दी है। जानिये इस बडी खबर के बारे में विस्तार से-

गूगल सीईओ पिचाई ने दिया ये बयान

इस मामले में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का बयान आया है जिसमें बताया गया है कि पिचाई ने अपने कर्मचारियों को इस साल के अंत तक वर्क फ्राॅम होम करने की इजाजत दे दी है हालांकि यह भी बताया है कि जो कर्मचारी ऑफिस से काम करना चाहेंगे उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना पडेगा।

फेसबुक के सीईओ ने भी कही ये बात

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है ​कि कंपनी के ज्यादातर कर्मचारियों को इस साल दिसंबर के अंत तक अपने घर से ही काम करने की इजाजत दी जाएगी। हालांकि इस मामले में फेसबुक के प्रवक्ता का कहना है कि कितने कर्मचारी घर से काम करेंगे और कितने ऑफिस से इस बात पर अभी विचार कर रहे हैं।

गूगल ने वर्क फ्राॅम होम की पाॅलिसी अगले सात माह बढ़ाया

इधर गूगल ने अपनी 1 जून तक लागू वर्क फ्राॅम होम की पाॅलिसी को भी अगले 7 माह के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया है। हालांकि फेसबुक 6 जुलाई से अपने कार्यालयों को खोलने पर विचार कर रही है लेकिन ज्यादातर कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत दे दी है। इधर गूगल ने कहा है कि जो कर्मचारी ऑफिस से काम करना चाहते हैं उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना होगा और ज्यादातर कर्मचारियों को वर्क फ्राॅम होम की इजाजत दे दी है। गौरतलब है कि लॉकडाउन व कोरोना वायरस संकट के चलते मार्च माह से गूगल व फेसबुक कंपनियों के कर्मचारी घर से ही काम कर रहे हैं।

COMMENT