लॉकडाउन में बच्चे हुए चिड़चिड़े व बदलने लगा व्यवहार, इस तरह समझाएं

Views : 4095  |  3 minutes read

कोरोना संकट के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है और इस वजह से लोग अपने घरों में ही है। इस दौरान एक रिपोर्ट आई है जिसमें बताया गया है कि लॉकडाउन बच्चे चिड़चिड़े हो गए हैं और व्यवहार करने में भी बदलाव आया है इसलिए बच्चों के साथ माता-पिता को ढंग से व्यवहार कर समझाना चाहिए। जानिये इस बारे में

इसलिए बच्चे हो रहे बहुत चिड़चिड़े

गौरतलब है कि पिछले करीब 20 दिन से ज्यादा समय से पूरे देश में लॉकडाउन है और इस वजह से सभी लोग घरों में एक तरह से कैद है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए घरों में रहना माता-पिता,अभिभावकों को तो समझ में आता है लेकिन छोटे बच्चे इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं और उनके स्कूल,डांस,स्पोर्टस क्लासेज आदि बंद होने व मित्रों से दूरी होने के कारण बच्चों के व्यवहार में अचानक बदलाव आ रहा है।

बच्चों की मन:स्थिति को समझे अभिभावक

विशेषज्ञों का कहना है कि लॉकडाउन में अभिभावकों को अपने बच्चों की मन:स्थिति जरूर समझनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा वक्त बच्चों के साथ बिताना चाहिए। इस दौरान माता पिता अपने बच्चों को प्यार से ही समझाएं और उनके साथ खेलें या अध्ययन से संबंधित कार्यों में ​व्यस्त रखें जिससे वे बोर न हो पाएं।

COMMENT