बर्थडे: दिग्गज विकेटकीपर ​एडम गिलक्रिस्ट के हर शतक ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई थी जीत

Views : 6770  |  3 minutes read
Adam-Gilchrist-Biography

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान व दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट आज 14 नवंबर को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। गिलक्रिस्ट का जन्म 14 नवंबर, 1971 को ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स प्रांत के बेलिंगन शहर में हुआ था। उन्हें प्यार से ‘गिली’, ‘क्रिस्ट’ जैसे उपनामों से बुलाया जाता है। गिलक्रिस्ट को क्रिस्ट इसलिए कहा जाता था, क्योंकि वो धार्मिक प्रवृति के हैं और अक्सर चर्च जाया करते हैं। गिली का पूरा नाम एडम क्रेग गिलक्रिस्ट है। उन्हें क्रिकेट इतिहास में अब तक का सबसे खतरनाक-विकेटकीपर बल्लेबाज माना जाता है। एडम गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया को 3 बार (वर्ष 1999, 2003, 2007) विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस खास मौके पर जानिए अपने समय के दिग्गज विकेटकीपर गिलक्रिस्ट के जीवन के बारे में कुछ ख़ास बातें..

Adam-Gilchrist

भारत में अफ्रीका के खिलाफ किया था डेब्यू

एडम गिलक्रिस्ट ने अपना वनडे डेब्यू भारत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 1996 में किया था। उन्होंने टाइटंस कप में अपने पहले मैच में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया और मात्र 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। गिलक्रिस्ट ने अपने टेस्ट कॅरियर की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ वर्ष 1999 में की थी। उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 88 गेंदों का सामना करते हुए 81 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी। गिली ने अपने दूसरे टेस्ट में नाबाद 149 रनों की शानदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जिताया।

Adam-Gilchrist

ईमानदार क्रिकेटर रहे ​एडम गिलक्रिस्ट

एडम गिलक्रिस्ट को सबसे ईमानदार क्रिकेटरों में से एक माना जाता है। वर्ष 2003 के विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका के गेंदबाज ने गिलक्रिस्ट के खिलाफ जोरदार अपील की थी, लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दे दिया। गिलक्रिस्ट को मालूम था कि गेंद उनके बैट को छूकर गई है, इसलिए वे खुद ही पवेलियन लौट गए। विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में गिलक्रिस्ट की इस ईमानदारी ने सबको उनका मुरीद बना दिया था। गिलक्रिस्ट विश्व कप के फाइनल में शतक जड़ने वाले इकलौते विकेटकीपर हैं। उन्होंने साल 2007 में श्रीलंका के खिलाफ 104 गेंदों में 149 रनों की तेज पारी खेली थी और अपनी टीम को लगातार तीसरी बार चैम्पियन बनाया।

Adam-Gilchrist

टेस्ट खेलने वाले हर देश के खिलाफ जड़ा शतक

एडम गिलक्रिस्ट के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में 16 शतक दर्ज हैं। सबसे दिलचस्प बात ये है कि जब भी गिली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए शतक लगाया है, हर बार टीम को जीत मिलीं। इसके अलावा गिलक्रिस्ट ने टेस्ट खेलने वाले हर देश के खिलाफ शतक लगाया है। गिलक्रिस्ट ने 12 साल तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद वर्ष 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

एडम गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 96 टेस्ट मैच खेलते हुए 47.60 के औसत से 5570 रन बनाए हैं। जिसमें 17 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। अगर एकदिवसीय क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 287 वनडे में 35.89 के औसत से 9619 रन अपने नाम किए हैं। वनडे में गिलक्रिस्ट के नाम 16 शतक और 55 अर्धशतक दर्ज हैं।

Read Also: वीवीएस लक्ष्मण को ईडन गार्डन में बनाए दोहरे शतक ने दिलाई थी विशेष पहचान

COMMENT