गेम ऑफ थ्रोन्स: एक बार फिर रचा इतिहास, अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड

Views : 2891  |  0 minutes read

यूं तो गेम ऑफ थ्रोन्स के हिस्से में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं और इसी कड़ी में एक और रिकॉर्ड अब सामने आ रहा है। एमी 2019 के लिए नोमिनेशन फिलहाल हो चुके हैं और इसी अवॉर्ड में got ने नया इतिहास रचा है। 32 कैटेगरी में अकेले इस एक वेब सीरीज का नामांकन हुआ है।

इस साल की शुरूआत में ही गेम ऑफ थ्रोन्स का लास्ट सीरीज रीलीज किया गया था। एमी का यह रिकॉर्ड इससे पहले ‘एनवाईपीडी ब्लू’ नाम के एक शो के पास था जो 25 साल बाद टूट चुका है। जीओटी का क्रेज की कहानियां जग जाहिर हैं। लास्ट सीजन को हालांकि कई लोगों को निराश किया था, खासकर इसके अंत ने।

https://www.instagram.com/p/BtjSCfuBSJM/?utm_source=ig_web_copy_link

जिसके बाद कई फैन्स ने तो क्लाइमेक्स को दोबारा शूट करने तक की बाद कह दी थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि जीओटी का अब प्रीक्वल शूट किया जा रहा है। आइए जानते हैं किन केटेगरी में जीओटी को नोमिनेट किया गया है।

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- किट हरिंगटन
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- एमीलिया क्लार्क
चार सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री- ग्वेंडोलिन क्रिस्टी, लीना हेडे, सोफी टर्नर और मैसी विलियम्स को
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता श्रेणी में अल्फी एलेन, निकोलज कोस्टर, वाल्डाउ और पीटर डिंकलेज को

https://www.instagram.com/p/BqKnKqGh7mg/?utm_source=ig_web_copy_link

सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज की केटेगरी में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ भिड़ने वाली है ‘बेटर कॉल सोल’, ‘बॉडीगार्ड’,’ओजार्क’,’पोज’,’सक्सेशन’,’दिज इज अस’, ‘किलिंग इव’ जैसे शो से।  जब रिकॉर्ड बना तो कई सेलिब्रिटी ने टीम को बधाई दी। प्रियंका चोपड़ा ने सोफी टर्नर को भी बधाई दी। सोफी टर्नर सीरीज में सैंसा स्टार्क के किरदार में थीं जिन्हें सहायक कलाकार के लिए नोमिनेट किया गया है।

COMMENT