एलन मस्क ने 41 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने का दिया ऑफर, प्रति शेयर देंगे इतने डॉलर

Views : 996  |  3 minutes read
Elon-Musk-Offered-to-Twitter

इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के फाउंडर अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने गुरुवार को एक बड़ा प्रस्ताव देकर खलबली मचा दी है। दरअसल, हाल में ट्विटर में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के बाद अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने ट्विटर को खरीदने का ऑफर दे दिया है। इसके लिए उन्होंने 41.39 अरब डॉलर (3.2 लाख करोड़ रुपये) कीमत नकद चुकाने की बात कही है। मामले में ट्विटर की ओर से भी बयान जारी किया गया। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि ट्विटट का बोर्ड टेस्ला प्रमुख मस्क के सोशल मीडिया कंपनी के अधिग्रहण के लिए अवांछित, गैर-बाध्यकारी प्रस्ताव का मूल्यांकन करेगा। इसके बाद ही वह इस बारे में विस्तार से कुछ कह सकते हैं।

54.20 डॉलर हर शेयर का भुगतान करेंगे

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर को खरीदने के इस ऑफर के तहत मस्क ट्विटर के हर शेयर के बदले 54.20 डॉलर के हिसाब से भुगतान करने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि 50 वर्षीय मस्क ने गुरुवार को यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के साथ फाइलिंग में इस प्रस्ताव की जानकारी दी है। इस एलान के बाद ट्विटर के शेयर बुधवार को 3.10 फीसदी तक उछलकर 45.85 डॉलर के स्तर पर बंद हुए।

ट्विटर के पास असाधारण क्षमता

बता दें कि हाल ही में ट्विटर में हिस्सेदारी खरीदने के बाद मस्क ने ट्विटर बोर्ड में शामिल होने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। उन्होंने बोर्ड को लिखे एक पत्र में अपनी इच्छा जाहिर करते हुए लिखा कि ट्विटर के पास बोलने की स्वतंत्रता के मामले में असाधारण क्षमता है और इसका दायरा बहुत बढ़ा है, मैं इसे अनलॉक करना चाहता हूं।

निवेश के बाद हुआ ये एहसास

उन्होंने लिखा कि मैंने जब ट्विटर में निवेश किया तो उसके बाद मुझे इस बात का एहसास हुआ कि अभी कंपनी इस सामाजिक अनिवार्यता को अपने वर्तमान स्वरूप में विकसित करने में समर्थ नहीं है। मुझे लगता है कि ट्विटर को एक निजी कंपनी में बदलने की जरूरत है।

मेरा प्रस्ताव सबसे अच्छा और अंतिम

टेस्ला सीईओ ने कहा कि ट्विटर को खरीदने के लिए मेरे द्वारा दिया गया प्रस्ताव मेरा सबसे अच्छा और अंतिम प्रस्ताव है और यदि बोर्ड की ओर से इसे स्वीकार नहीं किया जाता है तो फिर मुझे कंपनी के एक शेयरधारक के रूप में अपनी स्थिति पर पुनर्विचार करने की जरूरत होगी।

Read Also: पंद्रह साल में देश फिर से अखंड भारत बनेगा, जो रास्ते में आएंगे वे मिट जाएंगे: भागवत

COMMENT