राज्यसभा की 18 रिक्त सीटों के लिए 19 जून को होगा चुनाव, जानें किस दिन आएगा परिणाम

Views : 3137  |  3 minutes read
Rajya-Sabha-Election

राज्यसभा की रिक्त ​सीटों के लिए चुनाव की घोषणा हो गई है। निर्वाचन आयोग ने वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित किए गए राज्यसभा चुनावों को 19 जून को आयोजित करवाने का फैसला लिया है। साथ ही इस चुनाव के परिणाम जारी करने की तारीख का भी ऐलान का दिया है। राज्यसभा के इस चुनाव की मतगणना मतदान के दिन यानी 19 जून की शाम पांच बजे से होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 का हवाला देते हुए 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव स्थगित कर दिए थे।

राज्यसभा की 55 सीटों के लिए होना था चुनाव

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा की 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होना था, लेकिन 37 उम्मीदवार चुनाव लड़े बिना ही निर्विरोध चुन लिए गए। जिसके बाद अब उच्च सदन की 18 सीटों के लिए चुनाव होना है। ये सभी सीटें राजस्थान, गुजरात, आंध्र प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, मणिपुर और मेघालय से हैं। करीब तीन महीने बाद सोमवार को हुई चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी गई। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि राज्यसभा की 18 रिक्त सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होगा और परिणाम भी इसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे।

Read More:  केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून की दस्तक, 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी

आपको बता दें कि इसमें सबसे ज्यादा आंध्र प्रदेश की चार राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है, इसके बाद राजस्थान है जहां तीन सीटों पर चुनाव होगा। वहीं, मध्य प्रदेश की तीन, झारखंड की दो, मणिपुर की एक और मेघालय की एक सीट पर चुनाव होना है। राज्यसभा की इन सभी रिक्त सीटों के लिए 19 जून की सुबह नौ बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम 4 बजे तक चलेगा। इसके बाद शाम पांच बजे से इस चुनाव की मतगणना शुरू हो जाएगी और उसी दिन परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे।

COMMENT