इन सीटों पर हॉटम हॉट चल रहा मुकाबला, 500 600 वोटों के फासले का आ रहा रुझान

Views : 3099  |  0 minutes read

राजस्थान में कुछ सीटों पर मुकाबला देखने लायक हो रहा है। यहां जयपुर की मालवीय नगर में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी मात्र 500 600 वोटों से पलपल आगे पीछे हो रहे हैं तो वहीं उदयपुर में भी कमोबेश यही हाल है।

ताजा जानकारी के अनुसार जयपुर में मालवीय नगर में सबसे कांटे की टक्कर चल रही है जहां जीत का आंकड़ा 1000 से कम रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस वक्त कांग्रेस की अर्चना शर्मा यहां से आगे चल रही हैं। उदयपुर में भाजपा के गुलाबचंद कटारिया और कांग्रेस की गिरिजा व्यास में कड़ी टक्कर है। एकबारगी तो मामला महज 200 वोटों का आ गया जहां कटारिया 227 वोटों से आगे हो चले इसके कुछ देर बाद ही फिर गिरिजा व्यास आगे हो गई लेकिन अंत में कटारिया फिर से 300 वोटों से आगे हो गए।

COMMENT