दिल्ली में चुनावों की तारीखों की घोषणा नहीं हुई, लेकिन नेताओं के वादों का हुआ आगाज

Views : 3901  |  0 minutes read

देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं हालांकि तारीखों की घोषणा होना बाकी है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया है। इस बीच बुधवार को दिल्ली कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार की योजना को काउंटर करते हुए एक बड़ा ऐलान किया कि यदि दिल्ली में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो दिल्ली में 600 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका जवाब एक ट्वीट कर दिया।

केजरीवाल ने कांग्रेस पर कंसा तंज

खबरों के मुताबिक दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने दिल्ली वासियों से चुनावी वादों के अंतर्गत कांग्रेस सत्ता में आती है तो उनकी सरकार दिल्ली में 600 यूनिट तक बिजली मुफ्त देगी। हम ऐसा वादा इसलिए नहीं कर रहे कि चुनाव है। यह आपका पैसा हे और आपको इसका फायदा मिलना चाहिए। उन्होंने औद्योगिक इंडस्ट्री को भी 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का भी वादा किया है। इन सबका जिक्र हमारे घोषणापत्र में होगा।

उनके इस दावे के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया और लिखा कि मुझे खुशी है कि दूसरी पार्टियां भी ‘आप’ सरकार के अच्छे कार्यों को अपनाना चाहती है, ये अच्छी बात है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी को यह भी नसीहत दी कि कांग्रेस पार्टी पहले जिन राज्यों में उनकी सरकार हैं जैसे— पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश आदि में यह योजना लागू करें नहीं तो लोग समझेंगे कि यह झूठा चुनावी जुमला है।

बता दें कि दिल्ली में केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी सरकार ने वहां पर 200 यूनिट तक की बिजली मुफ्त दी है। जिसका ऐलान इसी साल 1 अगस्त को किया गया था। योजना के मुताबिक 200 यूनिट तक बिजली खपत पर कोई बिल नहीं और 200 से 400 यूनिट तक बिजली खपत पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी देने का भी केजरीवाल ने ऐलान किया था। केजरीवाल की इस योजना से दिल्ली वालों को काफी लाभ मिल रहा है।

चुनावों की तारीख का ऐलान कभी हो सकते हैं

अगले साल फरवरी तक दिल्ली में सरकार का गठन होना है। जिसके आहट चुनावी वादों होने लगा है। जिसकी तैयारियों में जुटी दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी को चुनाव आयोग ने गुरुवार (26 दिसंबर) को आखिरी समीक्षा बैठक के लिए बुलाया है। बैठक के बाद तैयारियों को देखते हुए कभी भी चुनावों की घोषणा की जा सकती है। दिल्ली में अगली सरकार का गठन 15 फरवरी 2020 तक करना है।

COMMENT