निर्वाचन आयोग ने कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए उपचुनावों को किया स्थगित

Views : 2271  |  3 minutes read
By-elections-Postponed

देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच भारत निर्वाचन आयोग ने बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए विभिन्न राज्यों में होने वाले उपचुनावों को फिलहाल के लिए स्थगित करने का फैसला लिया है। आयोग ने यह निर्णय यहां कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की वजह से पैदा हुए हालात को देखते हुए लिया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि जब तक स्थिति ठीक नहीं होती है तब तक देश में उपचुनाव नहीं होंगे। आपको बता दें कि ये उपचुनाव विभिन्न राज्यों की लोकसभा और विधानसभा की रिक्त सीटों पर होने हैं।

कई राज्यों में लोकसभा और विधानसभा सीटों पर होने हैं बाई-पोल

एक केंद्र शासित प्रदेश समेत तीन राज्यों में दादर एवं नगर हवेली, मध्यप्रदेश में खांडवा और हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसके साथ ही विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की रिक्त आठ विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होने थे। इनमें हरियाणा में ऐलनाबाद और कालका, राजस्थान में वल्लभनगर, कर्नाटक में सिंगड़ी, मेघालय में राजबाला और मावरिनक्नेंग, हिमाचल प्रदेश में फतेहपुर और आंध्रप्रदेश में बडवेल विधानसभा सीट शामिल हैं। निर्वाचन आयोग ने अभी तक स्थगित उपचुनावों के लिए कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है। आयोग ने कहा कि कुछ और भी सीटें खाली हैं, जिनके लिए अभी रिपोर्ट और अधिसूचना का इंतजार है।

बंगाल और ओडिशा की तीन सीटों पर भी टाले गए चुनाव

मालूम हो कि इससे पहले सोमवार को चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर चुनाव और ओडिशा की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी टाल दिए थे। इसे लेकर निर्वाचन आयोग ने अपने एक बयान में कहा था कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी और लॉकडाउन व आपदा प्रबंधन कानून के तहत लगी पाबंदियों पर विचार करते हुए यह फैसला किया गया है कि चुनाव कार्यक्रमों को स्थगित किया जाए।

Read More: पार्टी को अब अपने अंदर झांकने की जरूरत है: कांग्रेस नेता सिब्बल

COMMENT