टूर्नामेंट खेलने तुर्की गई भारतीय मुक्केबाजी टीम के आठ सदस्य कोरोना संक्रमित

Views : 2782  |  3 minutes read
Indian-Boxer-Corona-Positive

भारतीय मुक्केबाजी टीम के आठ सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। टीमों को विदेश में टूर्नामेंट खेलने की अनुमति मिलने के बाद अब तक का यह सबसे बड़ा कोरोना संक्रमण का मामला है। तुर्की के इस्तांबुल में बोसफोरस टूर्नामेंट खेलने गई 20 सदस्यीय भारतीय मुक्केबाजी टीम के आठ सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें नामी मुक्केबाज, कोच और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, इन आठ सदस्यों के साथ कमरों में छह अन्य सदस्य भी रुके थे। इन सभी को आयोजन समिति की ओर से वहीं रोक लिया गया है। वहीं, टीम के सदस्यों के अब दोबारा से कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उन्हें फ्लाइट से वापस भारत भेज दिया जाएगा। जिन सदस्यों की दूसरी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आएगी उन्हें वहीं रोक लिया जाएगा।

रविवार को पूरी टीम को वापस लौटना था भारत

तुर्की में आयोजित इस टूर्नामेंट में शिवा थापा, गौरव सोलंकी, दुर्योधन नेगी, निकहत जरीन, बृजेश यादव जैसे नामी भारतीय मुक्केबाज शामिल थे। खास बात यह है कि इन सभी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट टूर्नामेंट खत्म होने के बाद शनिवार को आई, जबकि रविवार को पूरी टीम को वापस भारत लौटना था। पहले छह सदस्य संक्रमित बताए गए। इनमें एक पदक विजेता मुक्केबाज भी शामिल है। इसके बाद दो और सदस्यों को कोरोना संक्रमित बताकर उनके साथ कमरों में रुके छह अन्य सदस्यों को एकांतवास में भेज दिया गया। इसके बाद पूरे भारतीय दल में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, इस मामले की सूचना भारतीय मुक्केबाजी संघ को भी दे दी गई है। संघ के हस्तक्षेप के बाद रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए भारतीय मुक्केबाजी टीम सदस्यों का फिर से सैंपल लिया, जिसकी रिपोर्ट बाद में आई। मुक्केबाजी संघ के एक पदाधिकारी का कहना है कि कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए सदस्यों को वहीं रुकना होगा। रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही वे भारत वापस आ पाएंगे।

‘ICC प्लेयर ऑफ द मंथ’ बने रविचंद्रन अश्विन, लगातार दूसरी बार भारतीय खिलाड़ी ने जीता अवॉर्ड

COMMENT