जम्मू-कश्मीर को केन्द्र शासित राज्य घोषित हुए अब एक सप्ताह हो चुका है। 5 अगस्त को मोदी सरकार के गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में अनुच्छेद 370 को हटाने का प्रस्ताव रखा था। जम्मू—कश्मीर से धारा 370 हटाया जाना एक ऐतिहासिक फैसला था। इसके बाद से ही जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के लिए 144 धारा लागू हो गई थी। घाटी में मोबाइल इंटनेट और लैंडलाइन फोन सेवा भी बंद थी।
जम्मू-कश्मीर में आज कड़ी सुरक्षा के बीच ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। घाटी में धारा 144 लागू है और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात हैं। धारा 370 हटाए जाने के बाद श्रीनगर में ये पहली ईद है। सोमवार को सुबह से ही श्रीनगर सहित कश्मीर के दूसरे शहरों के लोग भी नमाज पढ़ने मस्जिद पहुंच रहे हैं। ईद की वजह से कश्मीर में धारा 144 में कुछ ढील दी गई है। प्रशासन ने सभी जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
श्रीनगर में अलग—अलग जगहों से ईद की तस्वीरें सामने आ रही हैं। अभी तक सभी जगह शांति और अमन के बीच ईद मनाई जा रही है। ईद के मौके पर मस्जिदों में तैनात हिंदू और सिख पुलिसवाले भी मुस्लिम भाइयों के गले लगकर उन्हे ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं। सौहार्द की कई तस्वीरें सुबह से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
SRINAGAR: People offered namaz in the morning at Mohalla mosques in various parts of the city on #EidAlAdha, today. #JammuAndKasmir pic.twitter.com/5TcwnW0bQf
— ANI (@ANI) August 12, 2019
SRINAGAR: People offered Eid namaz in the morning at Mohalla mosques on #EidAlAdha, today. Large groups of people are not allowed to assemble, traffic restrictions in place. #JammuAndKasmir pic.twitter.com/CA2QDcHxND
— ANI (@ANI) August 12, 2019
JAMMU: Devotees offer namaaz in the city on the occasion of #EidAlAdha. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/DGIMJ1GYIH
— ANI (@ANI) August 12, 2019
#WATCH SRINAGAR: People offered namaz in the morning at Mohalla mosques on #EidAlAdha, today; J&K police officials greet people outside a neighbourhood mosque #JammuAndKashmir pic.twitter.com/5gcZeYqCWz
— ANI (@ANI) August 12, 2019