चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता कमलनाथ से छीना स्टार प्रचारक का दर्जा

Views : 2670  |  3 Minutes read
EC-Ban-Kamalnath

भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता कमलनाथ से स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया है। आयोग ने गुरुवार को यह फैसला कमलनाथ द्वारा आदर्श आचार संहिता का बार-बार उल्लंघन करने के कारण लिया। जानकारी के लिए बता दें कि इनदिनों मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है।

भाजपा नेता इमरती देवी को आइटम कहा था

चुनाव आयोग ने कहा है कि अब से कमलनाथ ने अगर एक भी प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा लिया तो पूरा खर्च वह उम्मीदवार वहन करेगा, जिसके विधानसभा क्षेत्र में प्रचार कार्यक्रम आयोजित हो रहा होगा। गौरतलब है कि कमलनाथ के लिए यह संकट तब शुरू हुआ था, जब उन्होंने भाजपा नेता इमरती देवी को ‘आइटम’ कह कर संबोधित किया था। इसे लेकर आयोग ने उन्हें नोटिस भी जारी किया था।

Read: 24 नवंबर के बाद तीन महीने तक और लागू रहेगी हवाई किराये की ऊपरी और निचली सीमा

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार 28 विधानसभा सीटों पर एक साथ उपचुनाव होने जा रहे हैं। तीन नवंबर को होने वाले ये उपचुनाव मध्यप्रदेश की राजनीति के लिए काफी अहम है। इस उपचुनाव से यह तय होगा कि राज्य की सत्ता पर काबिज हुई, भाजपा बनी रहेगी या फिर कांग्रेस ​सत्ता में वापसी करेगी। मतगणना 10 नवंबर को होगी।

COMMENT