लॉकडाउन के बीच दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

Views : 3839  |  3 minutes read

कोरोना संकट के समय जारी लॉकडाउन के बीच रविवार शाम को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं और इस भूकंप के बाद लोग अपने घरों से घबराहट में बाहर भी निकल गए। हालांकि किसी जान माल की हानि अभी सूचना नहीं है।

घरों से बाहर निकले लोग

रविवार शाम को करीब पौने छ बजे जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए गए तुरंत ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए जिससे अफरा तफरी का माहौल भी बन गया। हालांकि इस भूकंप से अभी किसी नुकसान होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

सोशल डिस्टेंसिंग को हुआ खतरा

गौरतलब है कि कोरोना व लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में ही है और अब आए भूकंप के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल कर एकत्रित होने लगे जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का खतरा सा हो गया है।

Read More: लॉकडाउन के दौरान कार्मिकों एवं वाहनों के आवागमन के लिए शुरू हुई ई-पास सुविधा

रिक्टर स्केल पर तीव्रता करीब 4.0 दर्ज

दिल्ली के साथ ही नोएडा,गाजियाबाद एनसीआर के इलाकों में रविवार शाम आए इस भूकंप की तीव्रता करीब 4.0 दर्ज की गई है। भूकंप के ये झटके करीब 5 सेकंड तक भी लोगों ने महसूस किए बताए जा रहे हैं। भूकंप के केंद्र का अभी पता नहीं चल पाया है और किसी नुकसान की अभी तक कोई खबर भी नहीं है।

COMMENT