खाली वक़्त में अमेजॉन की डिलीवरी करके ऐसे कमाएं पैसे!

Views : 4993  |  0 minutes read
chaltapurza.com

विश्व प्रसिद्ध ई-कॉमर्स कंपनी ​अमेजॉन पार्ट टाइम काम करने के इच्छुक लोगों को पैसे कमाने का मौका दे रही है। अगर आपके पास फालतू टाइम है तो आप खाली समय में अमेजॉन इंडिया के लिए सामान डिलीवर कर सकते हैं। इसके लिए अमेजॉन आपको 120 रुपये से 140 रुपये प्रति घंटा भुगतान करेगा। आपको बस पार्ट-टाइम जॉब के रूप में अमेजॉन के पार्सल कस्टूमर के घर तक डिलीवर करने होंगे।

chaltapurza.com

अमेजॉन ने लॉन्च की फ्लेक्स सर्विस

जानी-मानी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन ने हाल में अपनी अमेजॉन फ्लेक्स सर्विस भारत में लॉन्च कर दी है। कंपनी की इस सर्विस के तहत, कॉलेज स्टूडेंट्, फूड डिलीवर एग्जिक्युटिव्स, सर्विस सेक्टर स्टाफ या सिक्यॉरिटी गार्ड्स अमेजॉन पर साइन अप कर कंपनी के लिए सामान डिलीवर कर सकते हैं। इस सर्विस के लॉन्च के साथ ही भारत दुनिया का 7वां ऐसा देश हो गया है, जहां अमेजॉन ने इस तरह के प्रोग्राम की शुरुआत की है। इससे अमेजॉन के डिलीवरी नेटवर्क में भी सुधार होगा। हर घंटे दिए जाने वाले इस भुगतान में ईंधन की लागत जैसी ऑपरेटिंग कॉस्ट भी शामिल है।

Read More: इस्लामिक बैंक फ्रॉड: ऐसे निवेश से बचने के लिए स्वयं की समझदारी कितनी जरूरी है!

भारत के तीन बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू में सबसे पहले अमेजॉन फ्लेक्स की शुरुआत की गई है। ऐमजॉन इस सेवा को देश के टॉप 7 शहरों में चलाएगी। जानकारी के लिए बता दें, अमेरिका में फ्लेक्स सर्विस की शुरुआत 2015 में हुई थी। अभी यह सुविधा स्पेन, जापान, सिंगापुर, जर्मनी और ब्रिटेन में उपलब्ध कराई जा रही है।

chaltapurza.com
एक हजार पार्टनर्स के साथ शुरू की सर्विस

अमेजॉन ने भारत में करीब एक हजार पार्टनर्स के साथ तीन शहरों में फ्लेक्स सर्विस की पायलट सेवा शुरू की है। अमेजॉन ने फ्लेक्स ऐप डाउनलोड को यहां ऐक्टिवेट कर दिया है। ऐप पर जाकर कोई व्यक्ति अप्लाई कर सकता है, और वेरिफिकेशन व बैकग्राउंड चेक होने के बाद आप उनकी बाइक पर अमेजॉन के लिए डिलीवरी शुरू कर सकते हैं। इन डिलीवरी एग्जिक्युटिव्स को ऐसे प्रॉडक्ट्स ही दिए जाएंगे, जिन्हे टू-व्हीलर पर ले जाना आसान हो।

COMMENT