कोरोना असर से ई-कॉमर्स कंपनियों को फायदा, इस तरह 30 प्रतिशत तक बढ़ी बिक्री

Views : 3452  |  3 minutes read

कोरोना से दुनिया भर में खौफ बना हुआ है और भारत में भी इसका बडा असर देखा जा रहा है। लोगों ने कोरोना वायरस के भय से बाहर निकलना ही छोड दिया है और घर पर ही दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली चीजों को मंगाया जा रहा है जिससे ई-कॉमर्स कंपनियों के सामान की बिक्री में भी वृद्वि होने लगी है।

अमेजन ने की 1 लाख लोगों की भर्ती की घोषणा

कोरोना के भय से कई देशों में स्कूल,मॉल आदि प्रमुख जगह बंद कर दी गई है जिससे लोग अब घरों में ही रहने को मजबूर हैं और अपनी जरूरत की चीजें खरीदने के लिए ई कामर्स कंपनियों का सहारा ले रहे हैं। इस वजह से दिग्गज ई कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भी करीब 1 लाख कर्मचारियों की हायरिंग करने की घोषणा की है जो आर्डर की डिलीवरी करेंगे हालांकि यह भर्ती अमेरिका के लिए की जा रही है।

दैनिक उपयोग के सामान की बढ़ी बिक्री

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए दैनिक उपयोग के सामान की खरीद के लिए लोग बाहर जाने के बजाय अपने घर पर ही इन सामानों को ऑनलाइन मंगवा रहे हैं जिससे ई-कॉमर्स कंपनियों की बिक्री में पिछले कुछ दिनों में वृद्वि दर्ज की गई है।

इन चीजों की भी अचानक बढ़ी मांग

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सेनेटाइजर, हैंडवॉस व मास्क की मांग व बिक्री में अचानक वृद्वि हुई है और कई कंपनियों ने इन उत्पादों की बनाने की संख्या में भी बढोतरी कर दी है और बिक्री के लिए जमकर पब्लिसिटी भी की जा रही है।

Read More: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपनी डाइट में इन एंटी-वायरल चीजों को करें शामिल

टैक्सी कंपनियों को हो रहा घाटा

एक तरफ कोरोना भय से ई कॉमर्स कंपनियों को बडा फायदा हो रहा है तो दूसरी ओर देश में टैक्सी कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड रहा है। लोगो में इस बात का डर है कि जिन कंपनियों की टैक्सी में वह सफर करते हैं उनमें विदेशी भी भ्रमण करते हैं जिससे संक्रमण का खतरा हो सकता है।

COMMENT