प्लान कर लीजिए ट्रिप, खुल गया दुधवा टाइगर रिजर्व

Views : 4495  |  0 minutes read

दुनियाभर में वन्य जीवन के लिए मशहूर दुधवा टाइगर रिजर्व आज यानी 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खुल गया है। यह टाइगर रिजर्व न सिर्फ वन्य जीवन बल्कि अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी मशहूर है। यह रिजर्व उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में स्थित है और बहराइच तक फैला हुआ है। इस रिजर्व के तहत दुधवा नेशनल पार्क, किशनपुर सेंचुरी और कतरनिया घाट सेंचुरी आती हैं।

धूमधाम से होगा आपका स्वागत

अगर आर इस टाइगर रिजर्व में जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए इस बार कुछ खास होगा। इस बार पर्यटकों का धूम धाम से स्वागत किया जाएगा। दुधवा बेस कैंप पर इस साल एक वेलकम डोर बनाया गया है। इसके अलावा नाकवा नल्ला पर भी उनके स्वागत के लिए एक स्पेशल डोर बनाया गया है। इस टाइगर रिजर्व में टाइगर के अलावा स्लॉथ बीयर, एशियाई काला भालू, गेंडा, हाथी, सुअर, वाइल्ड बीयर जैसे कई जानवर हैं।

पहले ही करवा लें बुकिंग

पहले की तरह अब दुधवा रिजर्व में आॅन द स्पॉट बुकिंग नहीं की जा सकती है। इसलिए रिजर्व में जाने से पहले आॅनलाइन बुकिंग करवाना बेहतर रहेगा। इसके लिए यूपी टूरिज्म की वेबसाइट upecotourism.in या फिर http://dudhwa.co.in/ पर लॉग इन कर सकते हैं।

दुधवा नेशनल नैशनल पार्क के बाहर भी काफी देखने लायक चीजें हैं। यहां एक मंडूक यानी मेंढक का मंदिर है, जिसे ओयल (Oyal) के राजाओं ने बनवाया था। इस मंदिर का बेस एक मेंढक की शेप में बना हुआ है। करीब 200 साल पुराना यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। यहां दिवाली का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है।

पार्क की टाइमिंग

यह पार्क हर साल 15 नवंबर से 15 जून तक खुलता है। सर्दियों में यहां सुबह के वक्त 7 बजे से 10 बजे के बीच जाया जा सकता है, वहीं शाम को 3 बजे से 6 बजे के बीच आप यहां जा सकते हैं। वहीं गर्मियों में इस टाइगर रिजर्व में जाने का समय सुबह 6 से 9 बजे तक है, जबकि शाम को 4 से 7 बजे तक।

जीप या हाथी सफारी है आॅप्शन

दुधवा टाइगर रिजर्व में घूमने के लिए आप इसके ऑफिस से कोच या फिर जीप किराए पर ले सकते हैं। हाथी सफारी भी यहां उपलब्ध है। हाथी पर बैठकर पार्क घूमने का मज़ा ही कुछ और है। ऊंचाई पर बैठकर तब आप अच्छी तरह जानवरों और अन्य जीवों को देख सकते हैं।

एंट्री फीस

भारतीयों के लिए एंट्री फीस प्रति व्यक्ति 100 रुपये है, जबकि विदेशी पर्यटकों के लिए प्रति व्यक्ति 300 रुपये है।

जाने के साधन

हवाई मार्ग – अगर फ्लाइट से दुधवा टाइगर रिजर्व जाने का प्लान है तो यहां का नज़दीकी एयरपोर्ट लखनऊ है जोकि पार्क से 238 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

रेल मार्ग – यहां का नज़दीकी रेलवे स्टेशन दुधवा है, जोकि पार्क से 4 किलोमीटर दूर स्थित है।

सड़क मार्ग – यहां का नज़दीकी शहर पलिया है, जो कि लखनऊ से 238 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

COMMENT