दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी किया नया शेड्यूल, इस तारीख को आएगी कटऑफ लिस्ट!

Views : 4605  |  0 minutes read

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन को लेकर महत्वपूर्ण खबर आई हैं। यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए कटऑफ शेड्यूल जारी किया है। ऑफिशियल स्टेटमेंट से पता चला है कि पहली कटऑफ 28 जून को जारी की जाएगी। डीयू ने अपना शेड्यूल रिवाइज किया है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हाई कोर्ट के दखल के बाद डीयू को अपने कई यूजी कोर्स के एडमिशन क्राइटेरिया को बदलना पड़ा था। कोर्ट के आदेश के साथ रजिस्ट्रेशन की डेट भी 22 जून तक बढ़ा दी गई है।

मेरिट के आधार पर यूजी कोर्स के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट 28 जून को आने वाली है और इसी के आधार पर 28 जून से लेकर 1 जुलाई तक एडमिशन प्रोसेस चलेगा। इस दौरान स्टूडेंट के डॉक्युमेंट का वेरिफिकेशन, एडमिशन की मंजूरी और फीस भरने का प्रोसेस होगा।

अब आते हैं दूसरी कट ऑफ लिस्ट पर। ये 4 जुलाई को जारी होगी। इसके आधार पर 4 जुलाई से 6 जुलाई तक एडमिशन प्रक्रिया चलेगी। 9 जुलाई को आएगी तीसरी कटऑफ लिस्ट। इस लिस्ट के आधार पर स्टूडेंट्स 9 से 11 जुलाई तक डीयू के कॉलेजों में एडमिशन ले पाएंगे।

डीयू की चौथी कटऑफ आएगी 15 जुलाई को। इसके लिए एडमिशन की प्रक्रिया होगी 15 से 17 जुलाई के बीच। पांचवीं कटऑफ लिस्ट भी आएगी, 20 जुलाई को सभी कॉलेज इसको जारी करेंगे। 20 से 23 जुलाई के बीच इसके लिए एडमिशन प्रोसेस होगा। फिलहाल कॉलेज ने पांच लिस्ट ही निकाली हैं लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो आगे भी लिस्ट जारी की जा सकती है।

स्टूडेंट्स को यूजी एडमिशन पोर्टल में जाकर फीस भरनी होगी। फीस जमा एडमिशन मिलने के अगले दिन 3 बजे तक ही जमा हो सकेगी तो स्टूडेंट इस बात का ख्याल रखें। अब बात करते हैं पीजी कोर्स की।

पीजी कोर्सों के लिए पहली एडमिशन लिस्ट- 17 जुलाई

इस लिस्ट के आधार पर एडमिशन -17 से 19 जुलाई तक

दूसरी लिस्ट- 22 जुलाई

इस लिस्ट के आधार पर एडमिशन -22 से 24 जुलाई के बीच

तीसरी लिस्ट- 27 जुलाई को

इस लिल्ट के आधार पर एडमिशन 27 से 30 जुलाई के बीच

चौथी लिस्ट – 2 अगस्त को

इस लिस्ट के आधार पर एडमिशन – 2 से 5 अगस्त तक

चौथी लिस्ट में उन सीटों को भारा जाएगा जो बाकी लिस्ट में खाली रह जाएंगी और जरूरत पड़ने पर पांचवी लिस्ट भी जारी की जाएगी। सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक डाक्युमेंट्स की जांच होगी और ऐडमिशन के लिए मंजूरी दी जाएगी। कॉलेजों में यह काम सुबह 9:30 बजे से दोपहर बाद 2:00 बजे तक होगा।

COMMENT