देश में 25 मई से शुरू होंगी घरेलू उड़ानें, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट कर दी जानकारी

Views : 3714  |  3 minutes read

देश में 2 महीने बाद एक बार पुन: विमानों की घरेलू उड़ान सेवा शुरू होगी। सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट कर इस मामले में जानकारी दी है। खास बात यह है कि उड़ानों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। जानिये इस बारे में-

एयरपोर्ट्स और विमान कंपनियों को तैयार रहने को कहा

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने आज बुधवार को ट्वीट कर बताया है कि 25 मई 2020 सोमवार से देश में घरेलू उड़ानें शुरू हो जाएंगी। पुरी ने कहा है कि चरणबद्ध तरीके से ये उड़ानें प्रारंभ होंगी और इसके लिए सभी एयरपोर्ट्स व विमान कंपनियों को तैयार रहने के लिए कहा गया है।

Read More: लॉकडाउन : ई-पास के लिए सरकार ने लांच की ये नई वेबसाइट, इस तरह करें अप्लाई

2 महीनें से बंद थी विमान सेवाएं

गौरतलब है कि देश मे कोरोना संकट की वजह से 25 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही देश में घरेलू व विदेश के लिए उड़ानों पर रोक लगी हुई थी। मंगलवार को रेल मंत्रालय की ओर से 200 नॉन-एसी ट्रेनें 1 जून से संचालित करने के फैसले के बाद अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सिर्फ देश के भीतर ही उड़ानों को शुरू करने की अनुमति दे दी है लेकिन देश से बाहर उड़ान संचालित करने की अभी इजाजत नहीं मिली है।

सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का रखना होगा विशेष ध्यान

बताया जा रहा है कि देश में घरेलू उड़ान शुरू होने के दौरान सरकार के सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का बहुत ध्यान रखना पडेगा और उडान संबंधित कई तरीकों में बदलाव देखने को मिल सकता है। जैसे कि SOP में बदलाव हो सकता है और बोर्डिंग पास घर से प्रिंट कर साथ लाना पड सकता है।इसके अलावा रिफ्रेशमेंट आदि सामान पर रोक लग सकती है।

 

COMMENT