गाड़ी चलाते समय भूल कर न करें ये गलतियां अन्यथा ड्राइविंग लाइसेंस हो सकता है जब्त

Views : 5748  |  3 minutes read

अगर आप सडक पर गाड़ी चला रहे हैं तो ध्यान रखें कि यातायात के नियमों का पालन करें अन्यथा आपका ड्राइविंग लाइसेंस कुछ महीनों के लिए जब्त होने पर परेशानियां आ सकती हैं। जानिये, कौनसे हैं वो नियम जिनका ध्यान रखना है आवश्यक-

न रोके एंबुलेंस का रास्ता

यदि आप गाड़ी चला रहे हैं तो भूलकर भी एंबुलेंस का रास्ता नहीं रोके नहीं तो चालान कट कर आपको भारी जुर्माना देना पड सकता है और आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त हो सकता है। नियमानुसार मरीज को ले जाने वाली एंबुलेंस को पहले आगे जाने देने के लिए रास्ता देना चाहिए। कई एंबुलेंस में आगे व पीछे कैमरे भी लगे रहते हैं जिससे आसानी से गलती पकड में आ सकती है।

न चलाएं इस जगह गाड़ी

कई लोग जल्दीबाजी में फुटपाथ पर ही अपनी गाड़ी चला देते हैं जिससे सडक दुर्घटना की संभावना बढ जाती है। फुटपाथ पर गाड़ी ड्राइव करना यातायात नियमों के उल्लंघन की श्रेणी में आता है और यातायात पुलिस आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त कर सकती है।

 मोबाइल न करें यूज

कई लोग वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करते देखे जा सकते हैं। जबकि यह यातायात नियमों के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। इसलिए गाड़ी ड्राइविंग के समय फोन का उपयोग बिल्कुल न करें अन्यथा जुर्माना,लाइसेंस जब्त होने के साथ आप दुर्घटना का शिकार भी हो सकते हैं।

स्पीड रखें नियंत्रित

अगर आप किसी स्कूल,कॉलेज या अस्पताल के पास से तेज स्पीड से निकलते हैं तो इस वजह से आपको परेशानियां उठानी पड सकती है। आपको अपने वाहन की स्पीड ​कंट्रोल करनी चाहिए जिससे यातायात पुलिस चालान नहीं करें और लाइसेंस भी जब्त नहीं हो।

Read More: सुखद यात्रा के लिए हाइवे पर ड्राइव के दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्यान

तेज हार्न

इंडिया से बाहर कई देशों में हार्न बजाना नियम विरूद्व माना है जबकि भारत में ज्यादातर लोग तेज हार्न बजाते हुए आसानी से देखे जा सकते हैं। लेकिन ट्रैफिक रूल्स के अनुसार आपको ज्यादा आवाज में हार्न नहीं बजाना चाहिए अन्यथा ​जुर्माने के साथ पुलिस आपका लाइसेंस भी जब्त कर सकती है।

 

 

COMMENT