छूट के नाम पर हो रहे साइबरक्राइम में कहीं फंस न जाए आप, ध्यान रखें ये बात

Views : 3234  |  3 minutes read

कोरोना व लॉकडाउन के बीच बैंकों ने आरबीआई के आदेश के बाद आगामी तीन महीनों तक ईएमआई में छूट की राहत दी है। इस मौके का अब साइबरक्राइम करने वाले भी फायदा उठा रहे हैं और ग्राहकों को फंसा कर धोखाधडी कर रहे हैं। जानिये क्या है मामला

बैंकों ने अपने ग्राहकों को इस तरह किया सचेत

लगभग सभी प्रमुख बैंकों ने अपने ग्राहकों को ईमेल,मैेसेज के जरिये सूचित किया है कि ईएमआई में छूट की घोषणा के बाद साइबरक्राइम करने वाले लोग सक्रिय हो गए हैं और वो इस अवसर का फायदा उठाकर किसी भी तरीके से अगर कोई ओटीपी,पिन आदि डिटेल मांगे तो भूलकर न दें।

Read More: लॉकडाउन में शारीरिक और मानसिक सेहत का इस तरह रखें खास ध्यान

जानिये, इस तरह हो रही हैं धोखाधड़ी

साइबर क्राइम करने वाले लोगों के साथ धोखाधड़ी कर बैंक की इस छूट का गलत फायदा उठा रहे हैं और लोगों को फोन,मेल या लिंक मैसेज भेजकर ईएमआई में छूट की बात कहकर ओटीपी, सीवीवी, पासवर्ड व पिन मांग रहे हैं और बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं। इसलिए बैंकों ने इस मामले में अपने ग्राहकों को सचेत करना शुरू कर दिया है।

COMMENT