दिल्ली में डीजे से एक गाने को दोबारा बजाने की बात को लेकर हुए तनाव में डीजे और उसके साथियों ने दो युवकों को गोली मार दी। दिल्ली के पालम गांव में घटी ये घटना रविवार की है जहां एक फैमिली फंक्शन के दौरान शैंकी भारद्वाज अपने चचेरे भाई तुषार भारद्वाज के साथ फिल्म ‘बुलेट राजा’ के सॉन्ग ‘तमंचे पे डिस्को’ पर डांस कर रहे थे कि तभी गाना खत्म हुआ और अक्षय नामक डीजे ने दूसरा गाना चला दिया। शैंकी और तुषार अक्षय के पास गए और दोबारा उसी सॉन्ग को प्ले करने की बात कही जिसके बाद अक्षय और उसके दो साथी संजय और आशीष ने शैंकी और तुषार पर गोली चला दी, गोली पेट में लगी।
घटना के बाद तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए वहीं दोनों लड़कों के परिजन उन्हें फौरन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के बाद दोनों खतरे से बाहर बताए गए हैं। घटना की जांच कर रही पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली इलाके से 19 वर्षीय डीजे अक्षय, उसके साथी संजय (29) और आशीष (23) को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में घायल शैंकी (23) और तुषार (16) की हालत अब खतरे से बाहर है और दोनों को होश आने के बाद पुलिस उनका पूरा बयान लेगी।