साल 2021 में संजय लीला भंसाली करने जा रहे हैं बड़ा धमाका, किया अनाउंसमेंट

Views : 3203  |  0 minutes read

बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक संजय लीला भंसाली ने दिवाली के खास मौके पर फैंस को अपनी नई फिल्म का तोहफा दिया है। जी हां आपको बता दें कि भंसाली ने अपनी आने वाली फिल्म का ऐलान कर दिया है। भंसाली अब फिल्म ‘गंगूबाई कठियावाड़ी’ के बाद ‘बैजू बावरा’ का निर्माण करने जा रहे हैं। जिसकी रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट कर दी गई है। यह फिल्म दिवाली 2021 में रिलीज होगी।

इन दिनों संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। बता दें कि भंसाली आलिया भट्ट को लेकर फिल्म ‘गंगूबाई कठियावाड़ी’ बना रहे हैं। जो अगले साल 11 सितंबर को रिलीज होगी। भंसाली ने यह जानकारी एक पोस्टर के जरिए दी है। जिसमें उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताया है।

खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि फिल्म में बॉलीवुड की हॉट जोड़ी दीपिका-रणवीर नजर आएंगे। हालाकिं अभी तक ‘बैजू बावरा’ की स्टारकास्ट की घोषणा नहीं की गयी है। मगर कयास लगाए जा रहे हैं कि भंसाली एक बार फिर रणवीर-दीपिका की जोड़ी को पर्दे पर उतार सकते हैं। बता दें कि रणवीर-दीपिका के साथ भंसाली ने फिल्म ‘रामलीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्दमावत’ जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया है।

फिल्म पर नजर डाले तो यह 15वीं सदी के मशहूर संगीतकार बैजू बावरा पर आधारित है। जो ध्रुपद गायकी के लिए जाना जाता है। बता दें कि बैजू बावरा पर साल 1952 में फिल्म बनाई जा चुकी है। जिसका निर्देशन विजय भट्ट ने किया था। फिल्म में मीना कुमारी और भारत भूषण लीड रोल में नजर आए थे। वहीं फिल्म में म्यूजिक डायरेक्टर नौशाद ने संगीत दिया था।

COMMENT