शो के इस कंटेस्टेंट से कभी नहीं मिलना चाहती दीपिका, भाई बने श्रीसंथ को भी दिया जवाब

Views : 3337  |  0 minutes read
sreesanth-dipika

‘बिग बॉस’ सीजन 12 को आखिरकार अपना विनर मिल चुका है। कलर्स की पॉपुलर बहू दीपिका कक्कड़ ने कई हफ्तों तक सभी परेशानियों और तानों से लड़ते हुए इस खिताब को अपने नाम कर लिया है। इसके बाद से ही दीपिका सुर्खियों में छाईं हुईं हैं और वो लगताार मीडिया को अपने इंटरव्यू देती नज़र आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने शो के कंटेस्टेंट्स और अपनी जर्नी के बारे में भी खुल कर बात की।

अपने ‘बिग बॉस’ के पूरे सफर के बारे में बात करते हुए दीपिका कक्कड़ ने कहा कि ‘बिग बॉस की जर्नी अपने आप में बहुत बड़ा चैलेंज रही है। जब हम बाहर होते हैं तो दुनिया आपको जान बूझकर नीचा दिखाने के लिए बाते नहीं सुनाती। मैंने जो भी किया उस घर में लोगों ने फेक ही कहा। फिर चाहे खाना बनाना हो या फिर लोगों को जाकर सपोर्ट करना। हर बार मुझे यही कहा गया कि फेक है यह सब स्ट्रैटजी है।

dipika_kakar

शिल्पा शिंदे के बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा – ‘मुझे नहीं पता शिल्पा मुझसे अपसेट क्यों है? मैं उनके ओपीनियन की इज्जत करती हूं। आप जब कुछ करते हैं तो कुछ लोग आपको सपोर्ट करते हैं और कुछ नहीं। इसलिए वह उनके विचार है कि मैं फेक हूं। दर्शकों को पता है कि वह किसको जीता रहे हैं। मुझे बहुत से लोगों ने कहा कि आपने बहुत अच्छे से खेला। इसी वजह से यह ट्रॉफी आज मेरे पास है।’

जब दीपिका से पूछा गया कि आप कलर्स की चेहरा रही हैं तो क्या इस वजह से आप जीतीं? तो इस पर दीपिका ने कहा- ‘अगर ऐसा होता तो मुझे ‘झलक दिखलाजा’ जीत जाना चाहिए था, क्योंकि उस समय तो मैं शो कर रही थी। मुझे नहीं लगता कि ‘बिग बॉस’ में कुछ भी फेक होता है।’ वहीं रोमिल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘मैं उनसे बिलकुल भी नहीं मिलना चाहूंगी और न ही बात करना चाहूंगीं।’

romil and srishanth

शो के दौरान मिली सीख को शेयर करते हुए दीपिका ने कहा कि ‘बिग बॉस’ ने सिखाया कि कुछ भी हो अपने आप पर विश्वास रखना चाहिए। 105 दिन की एक-एक याद बहुत अच्छी हैं। वहीं जब दीपिका से कहा गया कि श्रीसंथ ने इंटरव्यू में कहा है कि आप कलर्स का चेहरा हैं इस वजह से जीतीं। इस पर दीपिका ने कहा, ‘मेरा शो के अंदर भी उनसे झगड़ा हुआ था और अब भी उनसे सहमत नहीं हूं।’

COMMENT